Ola Electric Mobility shares: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में आज 21 अगस्त को तेज गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 8% तक फिसल गया। जबकि इससे पहले पिछले दो दिनों में इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली थी। बुधवार 20 अगस्त को शेयर करीब 20% की उछाल के साथ बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को इसमें करीब 9 फीसदी तक की तेजी आई थी। इन दो दिनों में स्टॉक कुल 29% तक ऊपर गया था और इसका भाव पिछले तीन महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गिरावट 'वाहन (VAHAN)' पोर्टल के आंकड़े सामने आने के बाद आई है। वाहन पोर्टल के मुताबिक, 20 अगस्त तक ओला इलेक्ट्रिक की 9,522 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। वहीं इसकी राइवल कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के 10,248 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए। यानी इसकी राइवल कंपनी एथर की गाड़ियों की अधिक बिक्री हुई।
ओला इलेक्ट्रिक के जून तिमाही के नतीजे पिछले साल की तुलना में कमजोर रहे, लेकिन पिछली तिमाही से बेहतर थे। कंपनी का नेट लॉस कम हुआ और रेवेन्यू में सुधार आया। इसका ग्रॉस मार्जिन जून तिमाही में 26% रहा, जो तिमाही आधार पर 11 फीसदी और सालाना आधार पर 7.4 फीसदी अधिक है।
कंपनी मैनेजमेंट का अनुमान है कि पूरा साल ग्रॉस मार्जिन 35% से 40% के बीच रह सकता है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में रेवेन्यू ग्रोथ -7% से 4% के बीच रहने का अनुमान जताया है। वहीं, कंपनी की ऑटो बिजनेस यूनिट के सितंबर तिमाही से EBITDA पॉजिटिव होने की उम्मीद है। पूरे साल के लिए कंपनी ने ऑटो बिजनेस का EBITDA 5% से ऊपर रहने का लक्ष्य रखा है।
दोपहर 12.40 बजे के करीब, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर एनएसई पर 5.46 फीसदी की गिरावट के साथ 50.09 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 42 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।