PTC Industries Share Price: एक अधिग्रहण के ऐलान पर पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर आज लगातार दूसरे दिन रॉकेट बने हैं। दो दिनों में यह 10 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछलकर दिन के आखिरी में 7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। अब आज की बात करें तो इसकी तेजी अब भी बरकरार है और फिलहाल BSE पर यह 2.43 फीसदी के उछाल के साथ 12682.05 रुपये के भाव पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 2.86 फीसदी उछलकर 12735.95 रुपये तक पहुंच गया था।
कौन-सी कंपनी खरीद रही PTC Industries?
पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों की खरीदारी अधिग्रहण के एक ऐलान पर बढ़ी है। हाई-प्रिसिशन मेटल कंपोनेंट्स कंपनी ने 19 दिसंबर को ऐलान यूके की ट्राक प्रिसिशन सॉल्यूशंस (Trac Precision Solutions) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का काम पूरा हो गया है। ट्राक टर्बाईन ब्लेड, नोजल गाइड वेन और हीट शील्ड इत्यादि बनाती है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 26 दिसंबर 2023 को यह 5873.40 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 167 फीसदी उछलकर 10 जुलाई 2024 को 15650.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है।
अब आगे की बात करें तो इसके शेयर मौजूदा लेवल से 58 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे 20070 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।