Credit Cards

Defence stocks: रक्षा मंत्री से साथ बैठक के बाद डिफेंस शेयर भागे, भारत डायनेमिक्स रिकॉर्ड हाई पर

Defence stocks : डिफेंस सेक्टर आज फिर BUZZING हैं। दरअसल रक्षा मंत्री ने डिफेंस सेक्टर की 8 PSU कंपनियों के कामकाज की समीक्षा की है और उन्होंने उनसे उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है। देश में 2024-25 में 1,40,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का डिफेंस प्रोडक्शन हुआ है

अपडेटेड May 27, 2025 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
Defence sector buzzing : रक्षा मंत्री ने HAL और MDL के कामकाज की तारीफ की है। बैठक में HAL, MDL, GRSE, MIDHANI समेत 8 कंपनियां शामिल रहीं

Defence sector : निफ्टी 25000 के स्तरों पर फिर अटक गया है। बाजार में आज मुनाफावसूली हावी हो गी है। निफ्टी करीब 270 अंक नीचे दिख रहा है। IT और बैंक शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया है। हालांकि मिडकैप-स्मॉलकैप संभलने की कोशिश में हैं। PSU डिफेंस कंपनियों के साथ रक्षा मंत्री की बैठक के बाद डिफेंस शेयर भागे हैं। निफ्टी डिफेंस इडेक्स 2 फीसदी मजबूत दिख रहा है। भारत डायनेमिक्स करीब 4 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। उधर HAL, मझगांव डॉक और कोचिन शिपयार्ड भी 5 फीसदी तक दौड़े हैं।

डिफेंस सेक्टर आज फिर जोश में

डिफेंस सेक्टर आज फिर BUZZING हैं। दरअसल रक्षा मंत्री ने डिफेंस सेक्टर की 8 PSU कंपनियों के कामकाज की समीक्षा की है और उन्होंने उनसे उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है। कौन-कौन सी कंपनियां इनमें शामिल थी और उनको क्या टारगेट दिए गए हैं बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि सरकारी कंपनियों नई तकनीक के साथ उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा गया है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि डिफेंस PSUs नए क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर फोकस करें।


बाजार ने पकड़ी रफ्तार, मई में कैश मार्केट टर्नओवर आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

रक्षा मंत्री ने कल 8 डिफेंस PSUs की कामकाज की समक्षी की थी। इस दौरान रक्षा मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में डिफेंस PSUs के कामकाज की तारीफ भी की। देश में 2024-25 में 1,40,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का डिफेंस प्रोडक्शन हुआ है। कुल प्रोडक्शन में से 78 फीसदी प्रोडक्शन सरकारी डिफेंस कंपनियों की तरफ से हुआ है। रक्षा मंत्री ने HAL और MDL के कामकाज की तारीफ की है। बैठक में HAL, MDL, GRSE, MIDHANI समेत 8 कंपनियां शामिल रहीं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी, 27 मई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक मजबूत घरेलू एयरोस्पेस इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्रॉफ्ट (एएमसीए) प्रोग्राम एक्जीक्यूशन मॉडल को मंजूरी दे दी है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) इंडस्ट्री साझेदारी के माध्यम से इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए तैयार है। यह अप्रूवल और EOI एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्रॉफ्ट प्रोटोटाइप विकसित करने की दिशा में पहला कदम है।

बता दें कि एएमसीए या एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, पांचवीं पीढ़ी का, स्टेल्थ, मल्टी रोल लड़ाकू विमान है। इसे भारतीय वायु सेना और नौसेना के लिए भारत में विकसित किया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।