Defence Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव लिमिटेड (Astra Microwave) को कवर करना शुरू किया। ब्रोकरेज ने इस शेयर को “खरीदें” (Buy) की रेटिंग दी है। यह कंपनी उन छह डिफेंस स्टॉक्स में शामिल है, जिन्हें गोल्डमैन सैक्स ने Buy की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है।
गोल्डमैन सैक्स ने एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर को अगले 12 महीने की अवधि के साथ 1,455 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर के बुधवार के क्लोजिंग स्तर से लगभग 45% की संभावित तेजी को दिखाता है।
गोल्डमैन सैक्स ने मुख्य रूप से तीन कारणों से एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर पर भरोसा जताया है-
2. कंपोनेंट से सॉल्यूशन प्रोवाइडर बनने की दिशा – एस्ट्रा माइक्रोवेव अब केवल कंपोनेंट या सब-सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी नहीं रह गई है। यह अपनी आंतरिक क्षमताओं का इस्तेमाल करके और बाहरी साझेदारों के साथ मिलकर पूरी तरह समाधान देने वाली कंपनी के रूप में उभर रही है।
3. तेजी से बढ़ते सेगमेंट्स में उपस्थिति – कंपनी तेजी से उभर रहे स्पेस और काउंटर-ड्रोन सेगमेंट्स में अपना मजबूत फ़ुटप्रिंट बना रही है।
गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, आने वाले समय में कंपनी की मार्जिन प्रोफाइल बेहतर होगी और मध्यम अवधि में इसका रेवेन्यू 18-20% सालाना की दर से बढ़ सकता है। साथ ही, एस्ट्रा माइक्रोवेव का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) ग्लोबल डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, मौजूदा बाजार भाव पर यह स्टॉक अपेक्षाकृत कम वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहा है।
हालांकि रिपोर्ट में कुछ चुनौतियों का भी जिक्र किया गया है-
- ऑर्डर्स मिलने में देरी,
- दूसरी कंपनियों पर निर्भरता,
- इंटीग्रेटर स्तर पर देरी से रेवेन्यू में बाधा,
- एक्सपोर्ट बढ़ने पर मार्जिन पर दबाव,
- और लंबा कैश कन्वर्जन साइकिल।
गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयर 4% की बढ़त के साथ 1,043.5 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक 35% चढ़ चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।