Defense Stock: कमजोर बाजार में भी डिफेंस शेयर दिखा रहें दम, इस सेक्टर पर ब्रोकरेज की कौन सी हैं टॉप पिक्स

ANTIQUE का कहना है कि शिपबिल्डिंग कंपनियों को आने वाले दिनों में अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। डिफेंस कंपनियों के ऑर्डर बुक 2 साल में तीन गुना बढ़ सकता है। FY26–27 के दौरान 2 लाख करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर संभव है। US की शिपबिल्डिंग क्षमता घटी, भारत को फायदा संभव है।

अपडेटेड May 13, 2025 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म ने ANTIQUE इस सेक्टर से मझगांव डॉक को अपनी टॉप पिक में शामिल किया है। उनका कहना है कि FY27 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 5 गुना बढ़ सकता है।

Defense Stock:  ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारतीय डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी आई है। देश के नाम प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद तो डिफेंस शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। Bharat Dynamicse आज 10% से ज्यादा की तेजी के साथ नए शिखर के करीब पहुंच गया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही HAL, GRSE और कोचिन शिपयार्ड में भी तीन से 4% का उछाल आया।

इस बीच डिफेंस सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज फर्म ANTIQUE का कहना है कि शिपबिल्डिंग कंपनियों को आने वाले दिनों में अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। डिफेंस कंपनियों के ऑर्डर बुक 2 साल में तीन गुना बढ़ सकता है। FY26–27 के दौरान 2 लाख करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर संभव है। US की शिपबिल्डिंग क्षमता घटी, भारत को फायदा संभव है। FY27 के कोर अर्निंग्स के 45x तक शेयर में ट्रेडिंग संभव है।

ब्रोकरेज के मुताबिक FY26–27 में 3 कलवरी-क्लास सबमरीन, P75I सबमरीन र्डरनए जनरेशन के वॉरशिप और P-17B फ्रिगेट्स को 2 लाख करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर संभव है।


ये ़ शेयर हैं ब्रोकरेज की टॉप पिक्स

ब्रोकरेज फर्म ने ANTIQUE इस सेक्टर से मझगांव डॉक को अपनी टॉप पिक में शामिल किया है। उनका कहना है कि FY27 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 5 गुना बढ़ सकता है। Corvettes और फ्रिगेट्स ऑर्डर के लिए कंपनी तैयार है। वहीं कोचीन शिपयार्ड और GRSE के शेयरों को भी अपनी पसंदीदा लिस्ट में शामिल किया है। ANTIQUE के मुताबिक कोचीन शिपयार्ड के पास 22500 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है। शिप रिपेयर बिजनेस को लीड कर सकती है। छोटी अवधि में अच्छी आय ग्रोथ की उम्मीद है।

वहीं GRSE को लेकर ANTIQUE का कहना है कि 2 साल में 1.2 लाख करोड़ की ऑर्डर पाइप लाइन है। मौजूदा ऑर्डर बुक के मुकाबले 5 गुना ऑर्डर पाइप लाइन है। FY26–27 में मजबूत अर्गिंग्स ग्रोथ की उम्मीद है।

भारत Vs चीन के डिफेंस

भारत के डिफेंस के मुकाबले चीन के डिफेंस शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। भारत का निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 4% ऊपर चढ़ा है जबकि चीन का एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडेक्स 3% गिरा है। चीन का डिफेंस स्टॉक Avic Chengdu Aircraf आज करीब 9% टूट गया। वहीं Sun-Create Electronics में 6 फीसदी, Avic Shenyang Aircraft में 4.5 फीसदी और Avic Aviation High Tech में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

US के स्टील और एल्यूमिनियम पर ड्यूटी लगा सकता है भारत, WTO को भेजा प्रस्ताव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।