Credit Cards

बाजार में डिफेंस शेयरों का रहा जलवा, बड़े ऑर्डर मिलने से बढ़ा निवेशकों का उत्साह

BEL पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज खरीदारी की कॉल के साथ 125 रुपये के लक्ष्य देकर इस स्टॉक को अपना टॉप पिक बनाया है। बीडीएल के लिए ब्रोकरेज फर्म ने बेहतर कमाई के नजरिये पर फोकस किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को 'ऐड' से 'बाय' में अपग्रेड करके टारगेट प्राइस को 955 रुपये से बढ़ाकर 1,175 रुपये कर दिया है

अपडेटेड Apr 01, 2023 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
BEL, BDL, GRSE, कोचीन शिपयार्ड और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज जैसी डिफेंस कंपनियों के शेयर 4-7 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    डिफेंस स्टॉक्स ने 31 मार्च को बाजार में अपना दबदबा बनाया। इनमें कई कंपनियों द्वारा बड़े ऑर्डर मिलने उनके स्टॉक्स में तेजी नजर आई। बाजार बंद होने के समय भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd (BEL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd (BDL), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers (GRSE), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) जैसी डिफेंस कंपनियों के शेयर 4-7 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।

    पिछले एक हफ्ते में रक्षा मंत्रालय (ministry of defence (MoD) ने स्थानीय निर्माताओं को 44,240 करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं। जिससे पूरी घरेलू कंपनियों को लाभ हुआ है। ऐसा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है।

    Cochin Shipyard ने 6 नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल जहाजों के निर्माण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। इसके बात इसके शेयर में उछाल आया। जबकि जीआरएसई ने 4 नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पैट्रोल व्हीकल्स (NGOPVs) के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किया। पारस डिफेंस को पिछले हफ्ते काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च से 64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।


    लगातार 3 हफ्ते की गिरावट के बाद पिछले हफ्ते 2.5% की बढ़त लेकर पर बंद हुआ बाजार, FII की खरीदारी ने भरा जोश

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक 11,830 करोड़ रुपये के सीधे ऑर्डर के साथ BEL के प्राथमिक लाभार्थी होने की संभावना है। तीसरी और चौथी रेजीमेंट आर्मी एयर डिफेंस और जीआरएसई के एनजीओपीवी ऑर्डर के लिए आकाश वीपन्स सिस्टम्स के ऑर्डर से भी कंपनी को लाभ होगा। यही कारण है कि बीईएल को वित्त वर्ष 23 के लिए 20,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

    जेफरीज ने कहा कि बीईएल ने पिछले हफ्ते 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की। स्टॉक अपने एक साल के शिखर से 15 प्रतिशत नीचे है। इसने अपने समकक्ष कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) की तुलना में अभी तक अंडरपरफॉर्म किया है।

    बीईएल को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के लिए 'खरीदारी' की कॉल और 125 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ अपना टॉप पिक बनाया है। बीडीएल के लिए घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने बेहतर कमाई के दृष्टिकोण को ध्यान में रखा है। कंपनी के स्टॉक के लिए अपने लक्ष्य मूल्य को 955 रुपये से बढ़ाकर 1,175 रुपये कर दिया है। इन्होंने इस स्टॉक पर अपनी रेटिंग को 'ऐड' से 'बाय' में अपग्रेड किया।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।