पॉजिटीव ग्लोबल संकेत, एफआईआई की खरीदारी और कम होती बैंकिंग सेक्टर की चिंता के बीच 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। लगातार 3 हफ्ते की गिरावट के बाद एफएंडओ एक्सपायरी के दिन यानी 31 मार्च को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,464.42 अंक यानी 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 58,991.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 414.75 अंक यानी 2.44 फीसदी की बढ़त के साथ 17,359.80 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स इस महीने स्थिर रहे।
बीते हफ्ते बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा है। Info Edge India, Reliance Industries, IndusInd Bank, Bank Of Baroda, Bosch, JSW Steel और Hindalco Industries शेयरों में बढ़त देखने को मिली । वहीं Adani Green Energy, Adani Total Gas, Adani Transmission और FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) 10-14 फीसदी टूटे।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा। PB Fintech, Glenmark Pharma, Motilal Oswal Financial Services, SJVN, Alkem Laboratories, Dalmia Bharat और Aditya Birla Capital मिडकैप के टॉप गेनर रहें।
31 मार्च को समाप्त हुए हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Primo Chemicals, Navkar Corporation, Veranda Learning Solutions, Ashiana Housing, Ahluwalia Contracts India, IIFL Finance और SH Kelkar & Company में 15-18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । वही दूसरी तरफ Brightcom Group, SVP Global Textiles, Fermenta Biotech, Xelpmoc Design and Tech, SEPC, Sadbhav Engineering, VLS Finance, Elin Electronics और Black Rose Industries में 14-22 फीसदी की गिरावट रही।
मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो बीते हफ्ते Reliance Industrie के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Tata Consultancy Services, HDFC Bank और Infosys का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Bharti Airtel, Asian Paints और Bajaj Finance के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी इंडेक्स में 2.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में FIIs नेट बायर रहे। एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 2,243.74 करोड़ रुपये की खरीदारी की । वहीं डीआईआई ने 4,955.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की। हालांकि मार्च महीने में एफआईआई और डीआईआई ने भारतीय बाजार से 1,997.70 और 30,548.77 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे बढ़कर 82.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 24 मार्च को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.48 के स्तर पर बंद हुआ था।