Credit Cards

Delhivery के शेयरों की लिस्टिंग NSE पर 1.68% प्रीमियम के साथ 495.20 रुपए पर

Delhivery: कंपनी का इश्यू 11 मई को खुला और 13 मई को बंद हुआ था और यह 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड May 24, 2022 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
Delhivery के वैल्यूएशन को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाया था और इसे महंगा बताया था

Delhivery IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवेरी के शेयरों की लिस्टिंग आज 24 मई को प्रीमियम पर हुई है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE पर 1.23% प्रीमियम के साथ 493 रुपए पर हुई है। वहीं NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 1.68% प्रीमियम यानी इश्यू प्राइस से 8.20 रुपए ऊपर 495.20  रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 487 रुपए है।

कितना हुआ था सब्सक्रिप्शन?

कंपनी का इश्यू 11 मई को खुला और 13 मई को बंद हुआ था। Delhivery का IPO 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के 6,25,41,023 शेयरों के बदले 10,17,04,080 बोली लगी थी। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 57% सब्सक्राइब हुआ है। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का पोर्शन 2.66 गुना बुक हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से में 30% बोली लगाई गई है।


एक्सपर्ट कहा कहना है कि डेल्हीवेरी के वैल्यूएशन को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाया था और इसे महंगा बताया था। शायद यही कारण रहा कि निवेशकों ने इस आईपीओ से दूरी बनाकर रखी। इसके अलावा हाल में नए जमाने की कंपनियों के कई आईपीओ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसके चलते भी निवेशक थोड़े सतर्क दिखे।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: May 24, 2022 10:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।