Delhivery IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवेरी के शेयरों की लिस्टिंग आज 24 मई को प्रीमियम पर हुई है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE पर 1.23% प्रीमियम के साथ 493 रुपए पर हुई है। वहीं NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 1.68% प्रीमियम यानी इश्यू प्राइस से 8.20 रुपए ऊपर 495.20 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 487 रुपए है।
कितना हुआ था सब्सक्रिप्शन?
कंपनी का इश्यू 11 मई को खुला और 13 मई को बंद हुआ था। Delhivery का IPO 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के 6,25,41,023 शेयरों के बदले 10,17,04,080 बोली लगी थी। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 57% सब्सक्राइब हुआ है। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का पोर्शन 2.66 गुना बुक हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से में 30% बोली लगाई गई है।
एक्सपर्ट कहा कहना है कि डेल्हीवेरी के वैल्यूएशन को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाया था और इसे महंगा बताया था। शायद यही कारण रहा कि निवेशकों ने इस आईपीओ से दूरी बनाकर रखी। इसके अलावा हाल में नए जमाने की कंपनियों के कई आईपीओ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसके चलते भी निवेशक थोड़े सतर्क दिखे।