Credit Cards

Delhivery Block Deal: Morgan Stanley समेत इन दिग्गजों ने खरीदे शेयर, इस भाव पर हुआ सौदा

Delhivery Block Deal: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेल्हीवरी के शेयरों की एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते गुरुवार को शेयर धड़ाम से गिर गए थे। अब खुलासा हो गया है कि इन शेयरों को किसने बेचा था और किसने खरीदा था। गुरुवार की शाम सामने आए आंकड़ों के मुताबिक ब्लॉक डील के तहत सबसे अधिक शेयर मॉर्गन स्टैनले ने खरीदे। इस डील में घरेलू म्युचुअल फंड्स ने भी हिस्सा लिया था

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 7:45 AM
Story continues below Advertisement
Delhivery Block Deal: जिस ब्लॉक डील के चलते डेल्हीवरी के शेयर गुरुवार 26 जून को धड़ाम से गिर गए थे, उसमें मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) समेत कुछ दिग्गज निवेशकों ने शेयर खरीदे हैं।

Delhivery Block Deal: जिस ब्लॉक डील के चलते डेल्हीवरी के शेयर गुरुवार 26 जून को धड़ाम से गिर गए थे, उसमें मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) समेत कुछ दिग्गज निवेशकों ने शेयर खरीदे हैं। कुछ घरेलू म्युचुअल फंड्स ने भी ब्लॉक डील के तहत शेयर खरीदे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो ब्लॉक डील के चलते शेयर दिन के आखिरी में बीएसई पर शेयर 0.82% की गिरावट के साथ ₹384.95 पर बंद हुए थे। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1.84% फिसलकर ₹381.00 (Delhivery Share Price) तक आ गया था। ब्लॉक डील प्रति शेयर ₹₹387 के औसत भाव पर हुई थी।

किसने खरीदे कितने शेयर और बेचे किसने?

गुरुवार की शाम को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ब्लॉक डील के तहत मॉर्गन स्टैनले, सिटी ग्रुप, एचडीएफसी म्युचुअल फंड, एक्सिस म्युचुअल फंड और टाटा म्युचुअल फंड इत्यादि ने शेयरों की खरीदारी की। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही हुई इस डील के तहत नेक्सस अपॉर्च्यूनिटीज फंड और नेक्सस वेंचर्स 3 ने शेयरों की बिक्री की। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक नेक्सस वेंचर्स 3 की 5.88% हिस्सेदारी (4.38 करोड़ शेयर) थी जिसमें से इसने 1.02 करोड़ शेयर बेचे हैं तो नेक्सस अपॉर्च्यूनिटी फंड ने 17 लाख शेयर बेचे हैं। इनकी बिक्री प्रति शेयर ₹387 के औसत भाव पर हुई है। अब खरीदारों की बात करें तो इनकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

फंड हाउस कितने शेयर खरीदे
Morgan Stanley Asia Singapore Pte. 28.86 लाख
Morgan Stanley Asia Singapore Pte. 18.87 लाख
Tata MF 16.45 लाख
Hill Fort India Fund LP 13.3 लाख
HDFC MF 10.97 लाख
Viridian Asia Opportunities Fund 8.85 लाख
Axis MF 7.75 लाख
ASK Absolute Return Fund 7.73 लाख
Citigroup Global Markets Singapore 3.34 लाख
Tata Equity Plus Absolute Return Fund 3 लाख


एक साल में कैसी रही Delhivery के शेयरों की स्थिति?

डेल्हीवरी के ₹487 के शेयर करीब तीन साल पहले 24 मई 2022 को लिस्ट हुए थे। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 25 सितंबर 2024 को यह ₹447.75 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से छह महीने में यह 47.11% टूटकर 18 मार्च 2025 को ₹236.80 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने इसे आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹380 पर फिक्स किया है।

इन 10 शेयरों को एक्सपर्ट्स से मिली सिर्फ 'Buy' रेटिंग्स, क्या आप भी करेंगे इनमें निवेश?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।