Delhivery Share Price: दिग्गज लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयर इसी साल 24 मई को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों की इसने तगड़ी कमाई कराई लेकिन फिर इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 107 फीसदी फिसल गए। एक महीने में यह करीब 10 फीसदी टूट चुका है। फिलहाल यह इश्यू प्राइस से भी नीचे ट्रेड हो रहा है। हालांकि बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें निवेश का यह सुनहरा मौका है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में पांच कारण भी गिनाएं है कि डेल्हीवरी में निवेश क्यों करें। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 460 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 32 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को बिक्री से अपग्रेड कर खरीदारी किया है।
Delhivery में निवेश करने की पांच वजहें
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए पांच वजहें गिनाई हैं। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक डेल्हीवरी का कॉस्ट स्ट्रक्चर्स पियर्स यानी इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे कम है। तकनीकी और भरोसे के मामले में भी कंपनी आगे है जोकि सुरक्षित डिलीवरी के लिए जरूरी है। ब्रोकरेज फर्म ने तीसरी वजह के रूप में मैनेजमेंट को रखा है जो सही समय पर कंपनी के हित में फैसले लेता है।
इसका बैलेंस शीट मजबूत है जिससे सख्त लिक्विडिटी के दौर में भी इसे निवेश के लिए फंड की दिक्कत नहीं है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए पांचवी वजह के रूप में पियर्स के मुकाबले असामान्य रूप से हाई ब्रांड रिकॉल और ओएनडीसी के रोल आउट को रखा है।
इश्यू प्राइस से भी नीचे हैं भाव
डेल्हीवरी के शेयर 24 मई को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को कंपनी के शेयर 487 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन बीएसई पर यह 568.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया और फिर इसमें तेजी का रूझान बना रहा। 21 जुलाई 2022 को यह 708.45 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया। हालांकि इसके शेयरों पर दबाव दिखा और आज 21 नवंबर 2022 को रिकॉर्ड ऊंचाई से 107 फीसदी फिसलकर 340.30 रुपये के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया। यह इश्यू प्राइस प्राइस से भी 30 फीसदी नीचे है। हालांकि अब ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि यह निवेश का शानदार मौका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।