Multibagger Stock: एनर्जी सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी पनामा पेट्रोकेम (Panama Petrochem) के शेयर कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत हैं। आज 21 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 373.90 रुपये के रिकॉर्ड भाव (Panama Petrochem Share Price) पर पहुंच गए जबकि सेंसेक्स में आधे फीसदी की गिरावट है। कंपनी के शेयरों में खरीदारी का यह रूझान डिविडेंड के ऐलान के चलते दिख रहा है और पिछले पांच दिन में यह करीब 18 फीसदी मजबूत हुआ है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 150 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है और इसका रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2022 फिक्स किया गया है। शेयरहोल्डर्स को कंपनी 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देगी और इसका पेमेंट 6 दिसंबर 2022 को किया जाएगा।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Panama Petrochem
पनामा पेट्रोकेम के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 20 नवंबर 2002 को यह 0.79 रुपये के भाव (Panama Petrochem Share Price) में मिल रहा था। अब इसके शेयर करीब 20 साल में 373.90 रुपये पर पहुंच गए हैं यानी कि 20 साल में निवेशकों की पूंजी 473 गुना बढ़ गई और महज 22 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। कम टाइम फ्रेम में भी यह निवेशकों के लिए बेहतर निवेश साबित हुआ है। करीब ढाई साल पहले 3 अप्रैल 2020 को यह 28.40 रुपये के भाव पर था यानी कि उस समय से इसमें अब तक 1227 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
लुब्रिकेंट्स इंडस्ट्री की पनामा पेट्रोकेम पेट्रोलियम स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स की 80 से अधिक वैरायटीज तैयार करती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल पॉवर, केबल, इंक और रेजिन, टेक्सटाइल, रबर, कॉस्मेटिक्स, फार्मा और अन्य इंडस्ट्री में किया जाता है। इसके प्रोडक्ट्स का यूएस, यूके, यूरोप, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया को निर्यात भी होता है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 67.43 करोड़ रुपये का कंसालिडिटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जो सालाना आधार पर 8.90 फीसदी अधिक रहा।