Credit Cards

शॉर्ट टर्म जोखिमों के बावजूद नोमुरा को एशियाई बाजारों में भारत लग रहा सबसे अच्छा

हालांकि सिक्लिकल मंदी के बीच निकट भविष्य में भारतीय इक्विटी बाजार का प्रदर्शन कमजोर रहने की संभावना है। लेकिन नोमुरा इस फेज को बदलाव का दौर मानता है। नोमुरा को ऐसे स्टॉक पसंद हैं जो स्ट्रक्चरल थीमों जैसे ईवी की बढ़ती स्वीकार्यता के चलते आगे फायदे में रह सकते हैं

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 7:00 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय इक्विटी में नोमुरा ने निवेशकों को बॉटम अप सेलेक्शन रणनीति अपनाने का सुझाव दिया है। नोमुरा सलाह कि ऐसे शेयर चुने जिनमें वैल्यूएशन कंफर्ट के साथ ही इकोनॉमी का सपोर्ट भी हो

अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपने एशियाई पोर्टफोलियो में भारतीय इक्विटी पर 'ओवरवेट' नजरिया बनाए रखा है। दूसरी ओर भारत के प्रतिद्वंद्वी चीन को 'न्यूट्रल' कॉल दिया है। भारत पर नोमुरा का बुलिश नजरिया घरेलू इक्विटी पर संरचनात्मक रूप से सकारात्मक सोच पर आधारित है। हालांकि मैक्रोइकॉनॉमिक स्थितियों और अर्निंग्स में मंदी के चलते निकट की अवधि में भारतीय बाजार में जोखिम दिख रहा है।

हालांकि, महंगा वैल्यूशन भारत के लिए एक परेशानी तो है लेकिन नोमुरा इसकी वजह से होने वाले किसी भी कमज़ोर प्रदर्शन को अस्थाई मानता है। उसका मानना है कि लंबी अवधि के नजरिए से भारत संरचनात्मक रूप से काफी मजबूत है। नोमुरा का यह भी मनाना है कि अर्थव्यवस्था के बॉटम आउट होने से पहले बाजार कुछ तिमाहियों तक स्थिर होता नजर आएगा।

नोमुरा ने अपने एक नोट में कहा है कि हालांकि भारत एक सिक्लिकल मंदी से गुजर रहा है, लेकिन इससे  इसकी लॉन्ग टर्म अपील में कोई खास कमी नहीं आई है। बाजार को मजबूत 'चीन+1'रणनीति, उभरते बाजार (ईएम) फंडों की अंडरवेट पोजीशन और के-आकार की आर्थिक रिकवरी से फायदा मिल रहा है।


ब्रोकरेज के विश्लेषकों के मुताबिक 2025 में भारतीय कंपनियों के लिए अर्निंग ग्रोथ की संभावनाएं भी कुछ नरमी के बावजूद अपेक्षाकृत मजबूत बनी हुई हैं। कुछ डाउनग्रेड की संभावना के बावजूद, अक्टूबर में गिरावट के बावजूद घरेलू इक्विटी निवेश स्थिर रहा है जिससे भारतीय इक्विटी के लिए एक और सेफ्टी लेयर बन जाती है।

Experts views : 24700 को फिर से हासिल करने के बाद अब निफ्टी लिए अगला लक्ष्य 25100, RBI पॉलिसी पर बाजार की नजर

भारतीय इक्विटी में नोमुरा ने निवेशकों को बॉटम अप सेलेक्शन रणनीति अपनाने का सुझाव दिया है। नोमुरा सलाह कि ऐसे शेयर चुने जिनमें वैल्यूएशन कंफर्ट के साथ ही घरेलू इकोनॉमी(जैसे बैंक और बुनियादी ढांचा) का सपोर्ट भी हो। इसके अलावा उसकी अमेरिकी ग्रोथ स्टोरी से जुड़े (आईटी) शेयरों, फार्मा, चुनिंदा टेलीकॉम और कंज्यूमर गुड्स जैसे डिफेंसिव सेक्टरों पर भी फोकस करने की सलाह है।

पसंदीदा स्टॉक की बात करें तो ब्रोकरेज ने रिलायंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ल्यूपिन, एलएंडटी और भारती एयरटेल को अपनी टॉप पिक के रूप में चुना। इसके अलावा नोमुरा को महिंद्रा एंड महिंद्रा और श्रीराम फाइनेंस भी पसंद हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।