Credit Cards

Experts views : 24700 को फिर से हासिल करने के बाद अब निफ्टी लिए अगला लक्ष्य 25100, RBI पॉलिसी पर बाजार की नजर

अस्थिर सत्र में बाजार ने अपनी रिकवरी जारी रखी। थोड़े समय के ठहराव के बाद निफ्टी ने 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की। ​​धीमी शुरुआत के बाद मिड सेशन में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में अचानक उछाल ने मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। हालांकि अंतिम घंटे में आए उतार-चढ़ाव ने तेजी को कम कर दिया

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
हाल ही में बाजार में आई तेजी से संकेत मिलता है की बाजार ने इस बात अंदाजा लगा लिया है कि आरबीआई से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी

भारतीय बेंचमार्क ने 5 दिसंबर को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त हासिल की और निफ्टी 24,700 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक या 1.00 फीसदी बढ़कर 81,765.86 पर और निफ्टी 240.95 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ है। मिराए एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला। लेकिन पहले हाफ में इसमें बिकवाली का दबाव दिखा। वहीं, दूसरे हाफ में एक्शन बढ़ता दिखा, जिससे निफ्टी को ~241 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने में मदद मिली।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी ने अब 24770 का शॉर्ट टर्म टारगेट हासिल कर लिया है। ऐसे में अब इसका अगला टारगेट 25125 सेट किया जा रहा है। वहीं, निफ्टी के लिए अब सपोर्ट बेस 24330 की ओर बढ़ रहा है जो इसका 40-डे एक्पोनेंशियल मूविंग एवरेज भी है। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर ने संतुलन रेखा से एक पॉजिटिव क्रॉसओवर को ट्रिगर कर दिया है जो अपमूव जारी रहने की संभावना दिखा रहा है। अगर निफ्टी में सपोर्ट लाइन की ओर कोई गिरावट आती भी है तो इस खरीदारी के एक मौके के रूप में भुनाना चाहिए।

बैंक निफ्टी में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिली। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर पर विचलन के संकेत दिखाई दे रहे हैं, हालांकि अभी तक कोई प्राइस कन्फर्मेश नहीं हुई है और इसलिए हमें यह तेजी 54460 की ओर बढ़ती नजर आ सकती है।


रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि अस्थिर सत्र में बाजार ने अपनी रिकवरी जारी रखी। थोड़े समय के ठहराव के बाद निफ्टी ने 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की। ​​धीमी शुरुआत के बाद मिड सेशन में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में अचानक उछाल ने मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। हालांकि अंतिम घंटे में आए उतार-चढ़ाव ने तेजी को कम कर दिया। अंत में, निफ्टी 24,857.75 के इंट्राडे हाई को छूने के बाद 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 24,708 पर बंद हुआ।

आज अधिकांश सेक्टरों ने तेजी में योगदान दिया, जिसमें आईटी, बैंकिंग और ऑटो सबसे अधिक फायदे में रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में निरंतर खरीदारी से मार्केट ब्रेड्थ सकारात्मक बना रहा।

Market outlook : RBI policy से पहले बाजार में तेजी, जानिए 6 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

हाल ही में बाजार में आई तेजी से संकेत मिलता है की बाजार ने इस बात अंदाजा लगा लिया है कि आरबीआई से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। ऐसे में शुक्रवार को आरबीआई के फैसले पर बाजार की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण हो गई है। आईटी और बैंकिंग शेयरों ने इंडेक्स को सपोर्ट करना जारी रखा हुआ। लेकिन इस रैली को आगे बढ़ाने के लिए व्यापक सेक्टोरल भागीदारी जरूरी होगी। निफ्टी के 24,700 को फिर से हासिल करने अब इसके लिए अगला लक्ष्य 25,100 का नजर आ रहा है। इस सेटअप के बीच हमें चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति अपनी चाहिए।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।