बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद MF कैश में बैठे हैं, MF के पास करीब पौने 2 लाख का फंड है, क्या है वजह पूरी डिटेल्स जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि MFs के पास कैश ही कैश है। जुलाई में MFs के पास के 1.71 लाख करोड़ रुपए कैश था। अगस्त में ये बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एमएफ से पास कुल AUM का 5.20 फीसदी कैश के रूप में है। MF के कैश कनेक्शन पर नजर डालें तो 8500 करोड़ रुपए से ज्यादा AUM वाली स्कीम का कैश 5 साल की ऊंचाई पर है।
कैश में क्यों हैं MF? इस वजह पर नजर डालें तो 4 राज्यों के चुनावों, US चुनाव, लगातार बढ़ते इनफ्लो, NFOs और महंगे वैल्युएशन के चलते MF कैश पर बैठे हैं। MF को चार राज्यों के चुनावों और अमेरिकी चुनावों का इंतजार है। इन चुनावों के बाद बाजार की दिशा का अंदाजा लगा कर निवेश किया जाएगा। एमएफ नए निवेश के मौकों के लिए भी कैश बचा कर रखे हुए हैं।
सीएनबीसी-आवाज़ से हुई बातचीत में दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने भी कहा है कि वे कुछ हद तक कैश पर है ताकि नया निवेश कर सकें। वे बाजार पर बियरिश नहीं हैं। नए मौके की तलाश में हैं। कैश पर होने का मतलब बियरिश नजरिया नहीं है। इस समय बाजार का टेक्सचर अच्छा लग रहा है।
20% से ज्यादा कैश वाले फंड
20 फीसदी से ज्यादा कैश वाले फंडों पर नजर डालें तो इनमें मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और ICICI प्रू बिजनेस साइकल फंड के नाम शामिल हैं। 15 फीसदी से ज्यादा कैश वाले फंडों की बात करें तो इसमें मोतीलाल फ्लेक्सी कैप और क्वांट स्मॉलकैप के नाम शामिल हैं।
MF स्कीम सबसे ज्यादा कैश की बात करें तो PPFAS MF के पास 17.6 फीसजी, क्वांट स्मॉलकैप के पास 15.7 फीसदी, ICICI प्रू वैल्यू डिस्कवरी के पास 14.7 फीसदी और SBI लॉन्ग टर्म के पास 9.8 फीसदी कैश है।
MF: महंगे वैल्युशन से चिंता!
MF को महंगे वैल्युशन से भी चिंता है। जिसकी वजह से कई फंड भारी कैश पर बैठे हुए हैं। बाजार का वैल्युएशन 5 साल के औसत से ऊपर दिख रहा है। मिडकैप इस समय 33 गुना पीई पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 21 गुना पीई पर ट्रेड कर रहा है।
MFs की सबसे ज्यादा कैश होल्डिंग
क्वांट की इक्विटी AUM 72,480 करोड़ रुपए है। ये 17,103 करोड़ रुपए के केश पर बैठा हुआ है। इसके AUM का 19.09 फीसदी कैश है। PPFAS की इक्विटी AUM 68,671 करोड़ रुपए है। ये 13,971 करोड़ रुपए के कैश पर बैठा हुआ है। इसके AUM का 16.91 फीसदी कैश है। मोतीलाल की इक्विटी AUM 55,185 करोड़ रुपए है। ये 7,168 करोड़ रुपए के कैश पर बैठा हुआ है। इसके AUM का 11.5 फीसदी कैश है। ICICI Pru की इक्विटी AUM 3,63,011 करोड़ रुपए है। ये 30,357 करोड़ रुपए के कैश पर बैठा हुआ है। इसके AUM का 7.72 फीसदी कैश है। HDFC की इक्विटी AUM 3,44,418 करोड़ रुपए है। ये 25,013 करोड़ रुपए के कैश पर बैठा हुआ है। इसके AUM का 6.77 फीसदी कैश है।