Get App

रियल्टी शेयरों में पैसा बनाना मुश्किल, IT सहित ये सेक्टर करेंगे आगे अच्छा प्रदर्शन- अजय श्रीवास्तव

अजय श्रीवास्तव का कहना है कि रियल्टी शेयरों में पैसा बनाना मुश्किल है। रियल्टी शेयरों में निवेश से नुकसान ही होगा। उन्होनें कहा की पैसै बनाने के लिए रियल्टी को प्रोडक्ट देने वाली कंपनियों में निवेश करें। अच्छी मांग के कारण रियल्टी एंसिलरी कंपनियों में निवेश बेहतर नजर आ रहा है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Feb 18, 2023 पर 8:03 AM
रियल्टी शेयरों में पैसा बनाना मुश्किल, IT सहित ये सेक्टर करेंगे आगे अच्छा प्रदर्शन- अजय श्रीवास्तव
अमेरिका की ग्रोथ अच्छी है ऐसा कहना है Dimensions Consulting के CEO अजय श्रीवास्तव का।

अमेरिका की ग्रोथ अच्छी है ऐसा कहना है Dimensions Consulting के CEO अजय श्रीवास्तव का। सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत में अजय श्रीवास्तव ने कहा कि US समेत दुनियाभर में IT के लिए अच्छे अवसर हैं और अगले एक दशक तक IT कंपनियों में अच्छी मांग का अनुमान है। डॉलर में तेजी से IT सेक्टर को फायदा होगा। कंपनियों के एट्रिशन रेट में कमी आई है। इम्पलॉयी कॉस्ट में कमी से आगे मार्जिन में सुधार संभव है।

बैंकों में पिछले साल जैसी ग्रोथ की उम्मीद नहीं

बैंकिंग शेयर सबसे ज्यादा ओवरबॉट सेक्टर है। बैंकिंग शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है । बैंकों में पिछले साल जैसी ग्रोथ की उम्मीद नहीं है। क्योंकि पर्सनल लोन का हिस्सा बढ़ने से बैंकों को लेकर चिंता बढ़ी है। बैंकिंग शेयरों की तुलना में भारतीय इकोनॉमी से जुड़े शेयरों में आगे अच्छा रिटर्न मिलेंगे।

सीमेंट सेक्टर पर बात करते हुए अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि सीमेंट सेक्टर की स्थिति सामान्य दिख रही है। अंबुजा के पास दाम बढ़ाने की गुंजाइश नहीं है। अंबुजा सीमेंट डिविडेंड के लिहाज से अच्छा स्टॉक होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें