अमेरिका की ग्रोथ अच्छी है ऐसा कहना है Dimensions Consulting के CEO अजय श्रीवास्तव का। सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत में अजय श्रीवास्तव ने कहा कि US समेत दुनियाभर में IT के लिए अच्छे अवसर हैं और अगले एक दशक तक IT कंपनियों में अच्छी मांग का अनुमान है। डॉलर में तेजी से IT सेक्टर को फायदा होगा। कंपनियों के एट्रिशन रेट में कमी आई है। इम्पलॉयी कॉस्ट में कमी से आगे मार्जिन में सुधार संभव है।