आईडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री के मामले में अहम जानकारी सामने आई है। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (डीआईपीएएम) के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडेय ने मनीकंट्रोल को बताया है कि आईडीबीआई बैंक के संभावित बिडर्स की जांच आरबीआई कर रहा है, जो अंतिम चरण में है। आईडीबीआई बैंक में अभी केंद्र सरकार की 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें एलआईसी की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है। सरकार और एलआईसी दोनों मिलकर आईडीबीआई बैंक में 60.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।
