Credit Cards

Pharma Stock: ये फार्मा कंपनी कर सकती है स्टॉक्स स्प्लिट और बोनस का ऐलान, इस साल शेयर में तेजी

Dipna Pharmachem के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला है इस साल के तीन महीने में ही शेयर ने अपने निवेशकों को 11% से ज्यादा का रिटर्न दिया है वहीं फिलहाल शेयर की कीमत 10 रुपये के करीब बनी हुई है

अपडेटेड Apr 09, 2024 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
इस कंपनी के शेयर में इस साल तेजी देखने को मिली है।

Pharma Stock: हर कंपनी स्टॉक्ट मार्केट में अपनी वैल्यू बरकरार रखने के लिए नई-नई योजनाएं बनाती है। अब Dipna Pharmachem ltd ने अपने शेयरहोल्डर्स का भरोसा जीतने के लिए शेयरहोल्डर्स के स्टॉक्स स्प्लिट करने और उन्हें बोनस शेयर देने की घोषणा कर सकती है। Dipna Pharmachem फार्मास्युटिकल ट्रेडिंग सेक्टर में एक बड़ा नाम है। अब कंपनी की 26 अप्रैल को बोर्ड बैठक होने वाली है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर पर फैसला लिया जा सकता है।

वैल्यू को बढ़ाएगा

कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स वैल्यू को बढ़ाने और मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए ये कदम उठाया है। कंपनी का ये कदम ना सिर्फ उनके शेयरहोल्डर्स की वैल्यू को बढ़ाएगा बल्कि लिक्विडिटी बढ़ाते हुए कंपनी ग्रोथ की तरफ भी एक संकेत है। इस कदम से नए इंवेस्टर्स तो आकर्षित होंगे ही, साथ ही स्टॉक की डिमांड भी बढ़ेगी और ये लंबे समय में शेल्यहोल्डर्स की वैल्यू को भी बढ़ाएगा।


पॉजिटिव डवलपमेंट

कंपनी ने अपने पॉजिटिव डवलपमेंट, बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार स्ट्रैटेजिक विजन का प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कंपनी ने काफी समय से लगातार बेहतरीन रेवेन्यू ग्रोथ की है। पिछले तीन सालों में कंपनी के रेवेन्यू में 48.46 फीसदी की ग्रोथ हुई है। इस ग्रोथ से कंपनी अपने प्रतिस्पर्धी कंपनियों में सबसे आगे निकल गई है।

शानदार रिटर्न

इसके साथ ही कंपनी ने पिछले तीन सालों में इक्विटी पर भी 37.44% के साथ शानदार रिटर्न (ROE) बरकरार रखा है। इतना ही नहीं, हाल के फाइनेंशियल वर्षों में कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का रेवेन्यू 37.34% बढ़कर 99.93 करोड़ रुपये तक पहुंच गया जबकि इसी साल इस सेक्टर की अन्य कंपनियों ने औसतन 8.87% का रेवेन्यू जनरेट किया। इतना गैप कंपनी के स्ट्रांग ग्रोथ की और इशारा करता है।

शेयर में तेजी

वहीं इस साल Dipna Pharmachem के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला है। इस साल के तीन महीने में ही शेयर ने अपने निवेशकों को 11% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं फिलहाल शेयर की कीमत 10 रुपये के करीब बनी हुई है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।