Dividend Stock: हिंदुजा ग्रुप की कंपनी देने वाली है ₹20 का फाइनल डिविडेंड, 5 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

Dividend Share: जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 71.76 प्रतिशत हिस्सेदार थी। 6 महीने में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया के शेयर ने 40 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 88.02 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 9.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 885.07 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Sep 01, 2024 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
इससे पहले Gulf Oil Lubricants India ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिया था।

Gulf Oil Lubricants India Dividend Record Date: 2 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इन कंपनियों में हिंदुजा ग्रुप की गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया भी शामिल है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने इस साल मई की मीटिंग में इस डिविडेंड को मंजूरी दी थी। साथ ही कहा था कि इस प्रस्ताव पर 12 सितंबर को होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

Gulf Oil Lubricants India के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दिया था। इसे और फाइनल डिविडेंड को मिलाकर कंपनी की ओर से गुजरे वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड का कुल अमाउंट 36 रुपये हो जाता है।


एक साल में शेयर 143% मजबूत

कंपनी ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और ट्रेडिंग करती है। कंपनी का शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 30 अगस्त को 1417 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर ने 52 वीक का नया हाई 1,469.90 रुपये छुआ। कंपनी का मार्केट कैप 7000 करोड़ रुपये के करीब है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 71.76 प्रतिशत हिस्सेदार थी। गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया का शेयर पिछले एक साल में 143 प्रतिशत चढ़ा है।

इस सप्ताह कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज; PMI डेटा, FII फ्लो समेत ये अहम फैक्टर करेंगे तय

जून तिमाही में मुनाफा 29% बढ़ा

Gulf Oil Lubricants India का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 88.02 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 68.30 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 885.07 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 तिमाही में यह 811.71 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

इन 40 शेयरों में भारी गिरावट! 52-वीक हाई से 85% तक नीचे आए शेयर, क्या आपको भी हुआ नुकसान?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।