Credit Cards

Dividend Stocks: इस नवरत्न ने किया तीन साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान, आपके पास है?

Dividend Stocks 2025: स्टॉक मार्केट से शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा मिलता है। एक नवरत्न कंपनी ने तीन साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है। चेक करें क्या यह पीएसयू स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में हैं और इस डिविडेंड के लिए क्या रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है?

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Dividend Stocks: नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने आज 5 मार्च को तीन साल के सबसे बड़े अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड की बैठक में प्रति शेयर 1.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली।

Dividend Stocks: नवरत्न पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने आज 5 मार्च को तीन साल के सबसे बड़े अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड की बैठक में प्रति शेयर 1.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली। इससे पहले अगस्त 2022 में कंपनी 1.5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था और उसके बाद से अब कंपनी ने इतने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अभी इस डिविडेंड के लिए किसी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले लगातार छह बार में कंपनी ने अंतरिम और फाइनल डिविडेंड में प्रति शेयर 1 रुपये से कम ही बांटा था। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 3.84 फीसदी की बढ़त के साथ 274.80 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.23 फीसदी उछलकर 275.85 रुपये पर पहुंचा था।

बोनस भी बांट चुकी है Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का डिविडेंड बांटने का शानदार रिकॉर्ड रहा है। वर्ष 2019 से 2022 के बीच कंपनी ने नौ बार में प्रति शेयर ₹1-₹2 के बीच डिविडेंड का ऐलान किया था जिसमें ₹1.7 का डिविडेंड सबसे अधिक था जिसका ऐलान अगस्त 2019 में हुआ था। फरवरी 2017 में कंपनी ने 3 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और अगस्त 2016 में 14.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। डिविडेंड के अलावा कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को बोनस का भी तोहफा दिया है और सितंबर 2022 में एक शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी किए थे। कंपनी के शेयर मार्च 2017 में 10 हिस्सों में टूट चुके हैं जिसके तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों में स्प्लिट किया गया था।


एक साल में कैसी रही BEL के शेयरों की चाल

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट करीब 90 फीसदी का रिटर्न दिया था। पिछले साल 15 मार्च 2024 को यह 179.20 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह 89.93 फीसदी उछलकर 10 जुलाई 2024 को 340.35 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 20 फीसदी डाउनसाइड है।

BSE Share Price: NSE के फैसले पर बीएसई के शेयर धड़ाम, 9% से अधिक आई गिरावट

हटा नहीं सकते है तो बदलाव ही करे सरकार, LTCG को लेकर एक्सपर्ट्स की ये है मांग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।