Dividend Stocks :अगर आप शेयर बाजार में डिविडेंड के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। आने वाले हफ्ते में कई डिविडेंड स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं, जिनमें बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स, Semac कंसल्टेंट्स सहित कुछ अन्य कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयर सोमवार, 25 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी हफ्ते में एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे। अगर आप इन डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको एक्स-डिविडेंड से एक दिन पहले वह शेयर खरीदना होगा।
इसके अलावा, IEL लिमिटेड सोमवार, 25 सितंबर को स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करेगा। वहीं, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड शुक्रवार, 29 सितंबर को और श्रद्धा इंडस्ट्रीज लिमिटेड मंगलवार, 26 सितंबर को स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करने वाले हैं। सिनक्लेयर्स होटल्स लिमिटेड शेयरों की बायबैक की घोषणा करेगा और Syschem (इंडिया) लिमिटेड शुक्रवार 29 सितंबर को इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू की घोषणा करने जा रहा है।
एक्स डिविडेंड डेट क्या होता है?
एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख है, जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। यानी इस दिन शेयर बिना डिविडेंड लाभ के कारोबार करना शुरू करते हैं। आमतौर पर कस्टमर्स को रिकॉर्ड डेट से एक दिन या दो दिन पहले शेयर खरीदना होता है। तभी उसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन योग्य शेयरधारकों की लिस्ट में आता है।
25 सितंबर को ये शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड
Bharat Parenterals : कंपनी ने ₹0.75 के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। इसके शेयर 25 सितंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
27 सितंबर को ये शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड
Semac Consultants : कंपनी ने 5 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके शेयर 27 सितंबर को एक्स डिविडेंड हो जाएंगे।
West Leisure Resorts : कंपनी ने 0.1 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है। शेयर 27 सितंबर को एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
29 सितंबर को ये शेयर होंगे एक्स डिविडेंड
Bajaj Holdings & Investments : कंपनी ने 110 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। शेयर 29 सितंबर को एक्स डिविडेंड हो जाएंगे।
Hindprakash Industries: कंपनी 0.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी करेगी। इसके शेयर 29 सितंबर को एक्स डिविडेंड होंगे।
Maharashtra Scooters : इसने 110 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। शेयर 29 सितंबर को एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे।