Credit Cards

Dividend Stocks: 18 नवंबर को Emami समेत ये 4 स्टॉक करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड

Dividend Stocks: चारों शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
आज 15 नवंबर को शेयर बाजारों में गुरुनानक जयंती की छुट्टी है।

नए सप्ताह में सोमवार, 18 नवंबर को इमामी लिमिटेड, CFF फ्लूइड कंट्रोल लिमिटेड, सुंदरम फास्नर्स लिमिटेड, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इन चारों कंपनियों ने अपने डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नंवबर तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। आइए जानते हैं, इन चारों कंपनियों में से कौन कितना डिविडेंड बांटने वाला है...

Emami

इमामी लिमिटेड के बोर्ड की मीटिंग 7 नवंबर 2024 को हुई थी। इस मीटिंग के बाद बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के पहले इंटरिम डिविडेंड के पेमेंट की घोषणा की। कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर फुली पेड अप इक्विटी शेयर पर शेयरहोल्डर्स को 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी। कंपनी के शेयर की कीमत 14 नवंबर को बीएसई पर 640.45 रुपये पर बंद हुई। 15 नवंबर को शेयर बाजारों में गुरुनानक जयंती की छुट्टी है। इमामी शेयर एक साल में 25 प्रतिशत चढ़ा है।


Manappuram Finance

मणप्पुरम फाइनेंस के बोर्ड की मीटिंग भी 5 नवंबर 2024 को हुई थी। इसके बाद शेयरहोल्डर्स के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक इक्विटी शेयर पर 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की गई। डिविडेंड का पेमेंट 4 दिसंबर 2024 को या उससे पहले किया जाना है। शेयर की कीमत बीएसई पर 14 नवंबर को 155.70 रुपये पर बंद हुई। मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर एक साल में 11 प्रतिशत चढ़ा है।

हैप्पीएस्ट माइंड्स और पीआई इंडस्ट्रीज पर केआर चोकसी ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस

CFF Fluid Control

इस कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 29 अक्टूबर 2024 को हुई थी और उसके बाद शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा हुई। कंपनी के शेयर की कीमत 14 नवंबर को बीएसई पर 586.20 रुपये पर बंद हुई। शेयर एक साल में 28 प्रतिशत चढ़ा है।

Sundram Fasteners

सुंदरम फास्नर्स के बोर्ड ने 5 नवंबर, 2024 की मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक इक्विटी शेयर पर 3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। डिविडेंड का भुगतान 3 दिसंबर, 2024 से किया जाएगा। शेयर की कीमत बीएसई पर 14 नवंबर को 1188.60 रुपये पर बंद हुई। शेयर एक साल में 19 प्रतिशत चढ़ा है।

UPL Rights Issue: भारी डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर! इस दिन बोर्ड की बैठक में होगा बड़ा फैसला

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 15, 2024 4:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।