Dividend Stocks: हर शेयर पर मिलेगा 47 रुपये का डिविडेंड, कंपनी ने 26 अगस्त को रखा रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: जिलेट इंडिया लिमिटेड (Gillette India Ltd) ने एक बार फिर अपने शेयरधारकों के लिए शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 47 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा, जो करीब 470 प्रतिशत के भुगतान के बराबर है

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 11:19 PM
Story continues below Advertisement
Dividend Stocks: जिलेट इंडिया का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 34,669.86 करोड़ रुपये है

Dividend Stocks: जिलेट इंडिया लिमिटेड (Gillette India Ltd) ने एक बार फिर अपने शेयरधारकों के लिए शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 47 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा, जो करीब 470 प्रतिशत के भुगतान के बराबर है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 47 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (₹10 के फेस वैल्यू पर) के डिविडेंड की सिफारिश की गई है।"

बता दें कि डिविडेंड देने के जिलेट इंडिया का इतिहास शानदार रहा है और यह कंपनी हर साल अपने शेयरधारकों को बड़ा लाभ देती रही है। इससे पहले फरवरी 2025 में भी कंपनी ने 65 रुपये के प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

डिविडेंड की पेमेंट डेट

कंपनी ने डिविडेंड भुगतान की तारीख भी तय कर दी है। नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि "यह डिविडेंड 3 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच भुगतान किया जाएगा, बशर्ते इसे आगामी सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की ओर से मंजूरी दी जाए।"


रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त तय

गिलेट इंडिया ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है। बीएसई को भेजी गई एक दूसरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया, "अगर शेयरधारकों की 41वीं सालाना जनरल मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2025 तय की गई है।"

जिलेट इंडिया की डिविडेंड हिस्ट्री

जिलेट इंडिया का ट्रैड रिकॉर्ड डिविडेंड देने के मामले में काफी शानदार है। फरवरी 2025 में कंपनी ने 65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। साल 2024 में कुल 130 रुपये का डिविडेंड दिया गया था, जिसमें स्पेशल, अंतरिम और फाइनल डिविडेंड शामिल था। वहीं 2023 में कंपनी ने 35 रुपये का अंतरिम और 50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जिलेट इंडिया का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 34,669.86 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 26 जुलाई को एनएसई पर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 10,675 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में यह शेयर निवेशकों को करीब 37 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

यह भी पढ़ें- Balkrishna Industries Q1 Results: शुद्ध मुनाफे में 41.2% की गिरावट, फिर भी हर शेयर पर ₹4 का डिविडेंड देगी कंपनी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।