Dividend Stocks: जॉकी और स्पीडो ब्रांड के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने आज 7 नवंबर को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को ₹250 प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। इसके पहले कंपनी ने जून तिमाही के नतीजों के साथ 300 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.47 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 44811.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 49,982 करोड़ रुपये है।
कब है Page Industries के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट?
पेज इंडस्ट्रीज ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 16 नवंबर 2024 को तय किया है। शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 6 दिसंबर 2024 को या उससे पहले किया जाएगा। कंपनी ने पहले अगस्त 2024 में 300 रुपये, मई 2024 में 120 रुपये और फरवरी 2024 में 100 रुपये का डिविडेंड जारी किया है।
Page Industries के तिमाही नतीजे
सितंबर तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 29.93% बढ़कर 195.25 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 11.06% बढ़कर 1246.27 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) सालाना आधार पर 31.65% बढ़कर 262.47 करोड़ रुपये हो गया।
EBITDA 281.5 करोड़ रुपये रहा, जो कि Q2 FY24 में 230.5 करोड़ रुपये की तुलना में 22.1% अधिक है। Q2FY25 में EBITDA मार्जिन 22.6% बढ़ा, जबकि Q2FY24 में यह 20.5% था। सितंबर तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज ने कुल वॉल्यूम में 6.7% की वृद्धि दर्ज की, जबकि उम्मीद 5.7% थी। मैनेजमेंट ने कहा कि उसे कंज्यूमर डिमांड में उछाल की उम्मीद है और वह इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।