Dividend Stocks: दो साल में ₹440 का डिविडेंड, अब एक फिर ₹95 बांटने जा रही यह कंपनी

Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में भी शानदार कमाई होती है। ऐसे शेयर होल्ड कर समय-समय पर एक्स्ट्रा कमाई की जा सकती है। ऐसा ही एक स्टॉक है जिसने दो साल में निवेशकों को हर शेयर 440 रुपये का डिविडेंड बांटा है और अब एक बार फिर यह 95 रुपये का डिविडेंड बांटने जा रही है। क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

अपडेटेड Aug 29, 2024 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
P&G Hygiene & Healthcare ने जून तिमाही के नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 95 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stocks: प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजिन एंड हेल्थकेयर (P&G हाइजिन एंड हेल्थकेयर) ने जून 2024 तिमाही के शानदार नतीजे के साथ शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बुधवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किए। यह कंपनी के लिए चौथी तिमाही थी क्योंकि यह जुलाई-जून के फॉर्मेट में बैलेंस शीट तैयार करती है। तिमाही नतीजे के साथ कंपनी ने हर शेयर पर 95 रुपये का डिविडेंड बांटने का ऐलान किया हैं। यह पहले भी शानदार डिविडेंड बांटती रही है। शेयरों की बात करें तो नतीजे आने के पहले शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा था और BSE पर यह 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 16,980.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

P&G Hygiene & Healthcare की शानदार डिविडेंड हिस्ट्री

पीएंडजी हाइजिन एंड हेल्थकेयर ने जून तिमाही के नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 95 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसका रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स तो नहीं हुआ है लेकिन शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद इसे 19 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच उनके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। इस साल कंपनी पहले ही 100 रुपये के अंतरिम और 60 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान कर चुकी थी। पिछले साल 2023 में कंपनी ने हर शेयर 80 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 105 रुपये फाइनल डिविडेंड के रूप में बांटे थे। दो साल में शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 440 रुपये का डिविडेंड मिल चुका है।


कैसी है कारोबारी सेहत?

पूरे वित्त वर्ष (जुलाई 2023-जून 2024) में कंपनी की सेल्स 7 फीसदी बढ़कर ₹4,192 करोड़ पर पहुंच गई। इसे इनोवेशन, प्रीमियमाइजेशन और फेमिनिन हाईजिन स्पेस में कैटेगरी ग्रोथ में तेजी से सपोर्ट मिला। जून 2024 तिमाही में इसकी सेल्स सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 927 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और 81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। अब एक साल में शेयरों की बात करें तो पिछले साल 20 नवंबर 2023 को यह एक साल के हाई 19,086.20 रुपये पर था और इस साल 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 15,306.15 रुपये पर था।

Business Idea: वुडन फर्नीचर से करें ताबड़तोड़ कमाई, सरकारी मदद से घर बैठे ऐसे करें शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।