दिवाली पर लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए दिवाली पर हम घर-दुकान की सफाई पर ज्यादा जोर देते हैं। क्या हमें इस मौके पर अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो की सफाई भी करना चाहिए? इस सवाल का जवाब हां है। दिवाली यह चेक करने का सही मौका है कि आपका इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो आपके इनवेस्टमेंट गोल्स के मुताबिक है या इसमें कुछ बदलाव करने की जरूरत है। इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि पोर्टफोलियो के कौन से स्टॉक्स परफॉर्म नहीं कर रहे हैं।
