Get App

Market This week: 2025 में पहली बार बाजार में चौथे सप्ताह में भी जारी रही बढ़त, एफआईआई रहे खरीदार

Market This week: 24 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 259.69 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 84,211.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.3 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,795.15 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 1:18 PM
Market This week: 2025 में पहली बार बाजार में चौथे सप्ताह में भी जारी रही बढ़त, एफआईआई रहे खरीदार
निफ्टी आईटी इंडेक्स 3 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.3 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Market This week: भारतीय बाजारों ने नए संवत की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, जिसमें बेंचमार्क सप्ताह के दौरान 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद, एफआईआई के खरीदारों में बदलने और Q2FY26 की अच्छी कमाई के बीच 2025 में पहली बार लगातार चौथे सप्ताह में साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली।

24 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 259.69 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 84,211.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.3 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,795.15 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। Vodafone Idea, Hindalco Industries, Shriram Finance, Infosys, Indus Towers, Cummins India में 5-10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि Eternal, CG Power and Industrial Solutions, ICICI Bank, UltraTech Cement, Hyundai Motor India, Shree Cements, Adani Ports and Special Economic Zone, Hindustan Unilever लार्जकैप के टॉप लूजर रहें।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। IDFC First Bank, Bank of India, AU Small Finance Bank, Federal Bank, Central Bank of India, Bandhan Bank, CRISIL मिडकैप के गेनर रहें। वहीं Ola Electric Mobility, Dixon Technologies, Dalmia Bharat, Muthoot Finance, Supreme Industries, Kaynes Technology India, Fortis Healthcare, and FSN E-Commerce Ventures टॉप लूजर रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें