Market This week: भारतीय बाजारों ने नए संवत की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, जिसमें बेंचमार्क सप्ताह के दौरान 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद, एफआईआई के खरीदारों में बदलने और Q2FY26 की अच्छी कमाई के बीच 2025 में पहली बार लगातार चौथे सप्ताह में साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली।
