Credit Cards

Diwali Celebrations : मनीष चोखानी के मनी मेकिंग मंत्र, कैपिटल मार्केट और बैंकिंग शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई

Diwali picks : मनीष चोखानी ने आगे कहा कि नवंबर-दिसंबर के बाद स्थिति और बेहतर होगी। खराब खबरों के बावजूद बाजार ज्यादा नहीं गिरा है। हम टेक्नोलॉजी और ब्रान्ड बनाने पर फोकस कर रहे हैं। जानकारी और ज्ञान के जरिए ही लक्ष्मी मिलती है। टेक्नोलॉजी डेवलप होने में 5-10 साल लगते हैं

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
Market trend : मनीष जी की राय है कि कैपिटल मार्केट और बैंकिंग आगे अच्छा कर सकते हैं। 30-35 साल के ऑन्त्रेप्रेन्योर कुछ नया कर गुजरते हैं। TCS से लेकर ICICI BANK तक इसके कई उदाहरण हैं

Diwali Blockbuster : दिवाली के मौके पर मार्केट के मेगा ट्रेंड पर बात करने के लिए आज हमारे साथ हैं एनाम होल्डिंग्स के डायरेक्टर मनीष चोखानी। मनीष जी देश के दिग्गज फाइनेंशियल एक्सपर्ट और निवेशक के तौर पर जाने जाते हैं। कंपनियों के अर्निंग्स ग्रोथ कब सुधरेंगे, नए संवत में कमाई की सबसे बड़ी थीम क्या होगी, या फिर हार्ड और फाइनेंशियल में से कौन एसेट अच्छा करेंगे? इन तमाम सवालों के जवाब देने मनीष चोखानी ने कहा कि बाजार नीचे जाने के मूड में नहीं है। बाजार धीरे-धीरे मजबूती की ओर कदम बढ़ा रहा है। अर्निंग्स का भी मोमेंटम सुधर रहा है। आगे बाजार के लिए अच्छी खबरें आने की उम्मीद है।

नवंबर-दिसंबर के बाद स्थिति और बेहतर होगी

मनीष चोखानी ने इस बातचीत में आगे कहा कि नवंबर-दिसंबर के बाद स्थिति और बेहतर होगी। खराब खबरों के बावजूद बाजार ज्यादा नहीं गिरा है। हम टेक्नोलॉजी और ब्रान्ड बनाने पर फोकस कर रहे हैं। जानकारी और ज्ञान के जरिए ही लक्ष्मी मिलती है। टेक्नोलॉजी डेवलप होने में 5-10 साल लगते हैं। भारत में अगले 10-20 साल में तेज ग्रोथ दिखेगी। कई नई कंपनियां ग्लोबल बन सकती हैं। भारत में हेल्थकेयर पर खास फोकस रहेगा।


सोना और चांदी परफॉर्मिंग एसेट्स नहीं

उन्होंने आगे कहा कि सोना और चांदी परफॉर्मिंग एसेट्स नहीं हैं। ग्लोबल सेंट्रल बैंक्स सोना और चांदी खरीद रहे हैं। सोना और चांदी से पोर्टफोलियो की सेफ्टी बढ़ती है। गोल्ड में तेजी फीयर ट्रेड की तरह है। वहीं, इक्विटी हमेशा एक होप ट्रेड की तरह होती है।

कैपिटल मार्केट और बैंकिंग अच्छा कर सकते हैं, TCS से आगे निकल सकता है ICICI BANK

मनीष जी की राय है कि कैपिटल मार्केट और बैंकिंग आगे अच्छा कर सकते हैं। 30-35 साल के ऑन्त्रेप्रेन्योर कुछ नया कर गुजरते हैं। TCS से लेकर ICICI BANK तक इसके कई उदाहरण हैं। भारत में वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस काफी बड़ा होगा। वहीं, टेक कंपनियों को अपना मॉडल बदलना होगा। टैक्स कट के बाद निजीकरण पर सरकार का फोकस होगा। बिजनेस अच्छा चलेगा तो निवेशक भी आएंगे। ICICI BANK, TCS से आगे निकल सकता है।  AXIS BANK भी INFYSOS  से आगे निकल सकता है । AI से बैंकिंग फाइनेंसियल औऱ इंश्योरेंस को बड़ा बूस्ट संभव है।

Diwali Blockbuster : इस दिग्गज एक्सपर्ट की है राय, केवल 20% स्टॉक सस्ते, बाज़ार कम रिटर्न और ज़्यादा वौलैटिलिटी वाले दौर में रख रहा कदम

20 साल में 16 गुना होने की क्षमता रखता है बाजार

उन्होंने आगे कहा कि गोल्ड, सिल्वर और हैवी मेटल में तेजी बढ़ेगी। भारतीय एसेट्स में काफी वैल्यू है। बैंकिंग सेक्टर में कंसोलिडेशन पर सरकार का फोकस है। सरकारी कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बाजार 20 साल में 16 गुना होने की क्षमता रखता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।