Credit Cards

Diwali Picks: इस दिवाली से अगली दिवाली तक ये 8 स्टॉक्स देंगे रॉकेट रिटर्न, एक्सपर्ट्स से जानें पोर्टफोलियो में क्यों करें शामिल

विभिन्न जाने-माने ब्रोकरेज फर्मों से जुड़े आठ दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निवेशकों के लिए आज इस दिवाली से अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाले 8 दमदार स्टॉक्स में खरीदारी करने की राय दी

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाले स्टॉक के रूप में M&M के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगली दिवाली तक इस स्टॉक में 1800 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    जिंदगी को रोशन करने खुशियों की सौगात देने के लिए दिवाली फिर आ गयी है। हर तरफ उत्सव का माहौल है। दिवाली के दीए सजने लगे हैं, रंगोली के रंग बिखरने लगे हैं। नई शुरुआत की उमंग हर चेहरे पर खिलने लगी है। दिवाली के मौके पर भारतीय बाजारों में खुशहाली का मूड है। बाजार नए शिखर छूने को बेताब नजर आ रहे हैं। भारतीय बाजार ग्लोबल चिंताओं को लेकर फिक्रमंद नही हैं। पिछली दिवाली से देखें तो इंडेक्स भले ही फ्लैट रहा हो। लेकिन ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने शानदार कमाई कराई है।

    ऐसे में निवेशकों को अगली दिवाली तक धमाकेदार रिटर्न देने वाले शेयरों की तलाश है। उनकी तलाश को पूरा करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता, AUM Capital के राजेश अग्रवाल, Geojit Financial के गौरांग शाह, MOFSL के हेमांग जानी, Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी, Market Expert के सुदीप बंद्योपाध्याय, Tracom Stock Brokers के पार्थिव शाह और Anand Rathi Shares के नरेंद्र सोलंकी जुड़े और अगली दिवाली के लिए जोरदार कमाई वाले स्टॉक्स सुझाये।

    1- Geojit Financial Services के गौरांग शाह का अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉकः M&M


    गौरांग ने कहा कि अगली दिवाली तक इस स्टॉक में 1800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। ये ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। कंपनी गाड़ियां, एग्री इक्विपमेंट, कंपोनेंट बनाती है। कंपनी कमर्शियल गाड़ियों के क्षेत्र में भी एक्टिव है। ऑटो में अच्छी रिकवरी से मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है। कच्चे माल की लागत घटने से मुनाफा, मार्जिन बढ़ा है। बाजार में कंपनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड अच्छी है।

    2- AUM Capital के राजेश अग्रवाल का अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉकः BAJAJ FINSERV

    राजेश अग्रवाल ने बजाज फिंसर्व का स्टॉक खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें अगली दिवाली तक 2100 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। राजेश ने कहा कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। इसकी एसेट क्वालिटी स्टेबल है और AUM ग्रोथ मजबूत है। इसके साथ ही कंपनी को AMC कारोबार के लिए SEBI से मंजूरी मिली है। एसेट क्वॉलिटी में स्थिरता भी रही है।

    श्रीराम ट्रांसपोर्ट, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर्स पर ब्रोकरेज फर्मों से जानिये खरीदें, बेचें या करें होल्ड

    3- MOFSL के हेमांग जानी का अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉकः ITC

    हेमांग जानी ने आईटीसी में खरीदारी करने की राय देते हुए कहा कि इसमें अगली दिवाली तक 400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। इसकी दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। Q2 में आय में 26.7% और मुनाफे में 20.8% का उछाल देखने को मिला है। कंपनी की सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज मिला है। लिहाजा आगे के लिए बेहतर सिगरेट मार्जिन आउटलुक बने हैं। कंपनी के होटल बिजनेस में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है।

    4- Market Expert के सुदीप बंद्योपाध्याय का अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉकः INDUSIND BANK

    हेमांग ने कहा कि INDUSIND BANK में अगली दिवाली तक 1450 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। लिहाजा इसमें करेंट लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं। बैंक की खूबियां बताते हुए उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट और रिटेल दोनों में अच्छी लोन ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं मार्जिन सुधरने से Q2 में मुनाफे में अच्छी बढ़त नजर आई है। पूंजी के स्तर पर बैंक मजबूत स्थिति में है। T1 कैपिटल 16.4% रहा है। बैंक के मौजूदा मैनेजमेंट के आगे भी कायम रहने की उम्मीद है। बैंक के लिए BFSI सेक्टर में अच्छे मौके नजर आ रहे हैं।

    5- Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉकः TVS MOTOR

    आशीष माहेश्वरी ने TVS MOTOR पर खरीदारी करने की राय दी है। उन्होंने कहा कि ये टू-व्हीलर में सबसे तेज ग्रोथ वाली कंपनी बनकर उभरी है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है। कंपनी के Raider और Apache जैसे मॉडल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    6- Tracom Stock Brokers के पार्थिव शाह का अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉकः AMBUJA CEMENT

    पार्थिव शाह ने कहा कि अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न कमाने के लिए AMBUJA CEMENT का स्टॉक खरीदना चाहिए। उन्होंने कहा कि अडानी के हाथ में आने के बाद तेजी से क्षमता विस्तार संभव है। वहीं 5 साल में क्षमता 70 MTPA से बढ़कर 140 MTPA होना संभव है। फिलहाल अडानी ग्रुप का सीमेंट पर खास फोकस है लिहाजा इस कंपनी के स्टॉक में तेजी आने की उम्मीद है।

    Bajaj Finance का शेयर नतीजों के बाद 76 रुपये टूटा, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में बने रहें या निकल जाएं

    7- Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता का अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉकः APL Apollo Tubes

    संजीव ने कहा कि इस कंपनी का शेयर खरीदें। ये पाइप बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी है। ये कंपनी मेटल और प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कंपनी के पास 11 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। वहीं क्षमता विस्तार से मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसमें अगले दिवाली तक 1275 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

    8- Anand Rathi Shares के नरेंद्र सोलंकी का अगली दिवाली तक बंपर रिटर्न देने वाला स्टॉकः TARSONS PRODUCTS LIMITED

    नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि TARSONS PRODUCTS LIMITED के स्टॉक में खरीदारी करें। नरेंद्र ने कहा कि अगली दिवाली तक इसमें 974 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। ये प्लास्टिक लैब प्रोडक्ट में मार्केट लीडर है। कंपनी का घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों पर फोकस है। कंपनी का पूरे देश में सेल्स नेटवर्क है। कंपनी ने अपनी क्षमता दोगुनी की है। FY25 तक कंपनी के एक्सपोर्ट में 13%-18% ग्रोथ संभव है। वहीं FY24 में रेवेन्यू 18% और मुनाफा 14% बढ़ने की उम्मीद है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।