बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने गुरूवार को अपने नतीजे जारी किये जिसमें इसका प्रॉफिट करीब 88% उछला। प्रोविजन और NPA में गिरावट आने की वजह से मुनाफे में उछाल नजर आया। वहीं सालाना आधार पर नजर डालें तो दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 88% बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर दूसरी तिमारी के लिए कंपनी की नेट इंटरेस्ट इंकम 31% बढ़कर 7,001 करोड़ रुपये रही।
कल इस दिग्गज एनबीएफसी कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये थे। आज बाजार खुलने पर इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस का शेयर सुबह 10 बजे 1.02 प्रतिशत या 76 रुपये टूटकर 7356.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 8045 रुपये रहा है। जबकि स्टॉक का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 5220 रुपये रहा है।
MS की Bajaj Finance पर राय
CS की Bajaj Finance पर राय
CS ने Bajaj Finance पर राय देते हुए इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। इन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 7700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। इसके आगे भी ग्रोथ मजबूत बनी रह सकती है जबकि एनआईएम में गिरावट नजर आ सकती है। कंपनी के लिए मजबूत लोन ग्रोथ, फी इंकम और लो क्रेडिट कॉस्ट पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। इन्होंने इसका FY23-25 के लिए अनुमान 1-4% तक बढ़ाया है। उनका कहना है कि करेंट लेवल्स पर इसका वैल्यूएशन महंगा नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)