एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने दूसरी तिमाही में बेहतरीन नतीजे पेश किये। बैंक का मुनाफा 70% बढ़ा। बैंक की NIM 26 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार दिखाई दिया। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही के लिए बैंक का मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़कर 5,330 करोड़ रुपये रहा। प्रोविजंस में गिरावट आने की वजह से मुनाफा बढ़ा। वहीं सालाना आधार पर बैंक की NII 31 प्रतिशत बढ़कर 10,360 करोड़ रुपये रही।
बैंक द्वारा कल घोषित किये गये शानदार नतीजों के बाद आज ये स्टॉक शुरुआती कारोबार में सुबह 9.40 बजे 5.95 प्रतिशत या 49.15 रुपये ऊपर चढ़कर 875 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।
जानते हैं अच्छे नतीजों के बाद स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेजेज का नजरिया-
MS का Axis Bank पर नजरिया
MS ने Axis Bank पर अपना नजरिया पेश करते हुए इस पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 मुनाफा 21% रहा जो कि अनुमान से अधिक है। एनआईआई में 31% सालाना वृद्धि के साथ सारे सेगमेंट में बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ कम रही हालांकि H2 में इसके बढ़ने की उम्मीद है। उनका कहना है कि उच्च मार्जिन/बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज के बीच स्टॉक की रीरेटिंग होने की उम्मीद है।
GS का Axis Bank पर नजरिया
GS ने Axis Bank पर नजरिया बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1053 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में बैंक का तगड़ा मुनाफा हुआ। एनआईएम एक्सपांशन से बैंक को फायदा हुआ। इसके आगे भी बैंक की बढ़त कायम रहने की उम्मीद है। दूसरी तिमाही के नतीजे से आने वाले समय में इसकी रेटिंग अपग्रेड हो सकती है और रीरेटिंग होने की भी संभावना बन रही है।
JPMorgan की Axis Bank पर नजरिया
JPMorgan ने Axis Bank पर रेटिंग को अपग्रेड किया है। उन्होंने इसकी रेटिंग को अपग्रेड करते हुए ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाया। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 780 रुपये से बढ़ाकर 990 रुपये तय किया है। इन्होंने मार्जिन में सुधार के चलते इसका F23/24 के लिए ईपीएस अनुमान भी बढ़ाया है। इस स्तर पर भी इसका वैल्यूएशन आकर्षक है। ये स्टॉक अभी अपने समकक्ष स्टॉक्स से 25 प्रतिशत नीचे मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)