Credit Cards

Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
Wipro ने Suzanne Dann को अपनी अमेरिका 2 स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट के लिए तुरंत प्रभाव से मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

    Results on October 21: आज यानी कि 21 अक्टूबर 2022 को Reliance Industries, Hindustan Unilever, Bajaj Finserv, HDFC Life Insurance Company, JSW Steel, SBI Life Insurance Company, Ambuja Cements, Hindustan Zinc, Amber Enterprises India, CSB Bank, DLF, Finolex Industries, IDBI Bank, IRB Infrastructure Developers और United Spirits आदि कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

    Results on October 22: कल यानी 22 अक्टूबर 2022 को ICICI Bank, IDFC First Bank, Kotak Mahindra Bank, RBL Bank, Yes Bank, D-Link (India), Dodla Dairy, Indraprastha Gas, Jaiprakash Power Ventures, MCX India, RMC Switchgears और Sacheta Metals आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।


    Axis Bank

    सालाना आधार पर सितंबर तिमाही के लिए बैंक का मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़कर 5,330 करोड़ रुपये रहा। प्रोविजंस में गिरावट आने की वजह से मुनाफा बढ़ा। वहीं सालाना आधार पर बैंक की NII 31 प्रतिशत बढ़कर 10,360 करोड़ रुपये रही।

    Tata Consumer Products

    सालाना आधार पर सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 36% बढ़कर 389 करोड़ रुपये रहा। जमीन की बिक्री किये जाने की वजह से मुनाफा बढ़ा। वहीं सालाना आधार पर कंपनी की ऑपरेशंस से आय 11% बढ़कर 3,363 करोड़ रुपये रही।

    Asian Paints

    एशियन पेंट्स भारत में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्शन, विनाइल एसीटेट मोनोमर के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी। इसके लिए कंपनी करीब 2100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

    सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में आज दिखेगा एक्शन जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    Bajaj Finance

    सालाना आधार पर सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 88% बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये रहा। वहीं सालाना आधार पर कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 31% बढ़कर 7,001 करोड़ रुपये रही।

    Wipro

    आईटी सेवा कंपनी ने सुजैन डैन (Suzanne Dann) को अपनी अमेरिका 2 स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट के लिए तुरंत प्रभाव से मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। डैन विप्रो के कार्यकारी बोर्ड में भी शामिल होंगे।

    Shriram Transport Finance Company

    सालाना आधार पर दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 38.3% बढ़कर 1,067 करोड़ रुपये रहा। वहीं सालाना आधार पर कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 22.85% बढ़कर 2,693.96 करोड़ रुपये रही।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।