Credit Cards

Diwali Picks : बाजार के 3 महारथियों से जानें दिवाली से दिवाली तक के लिए कहां करें निवेश

MOFSL के रामदेव अग्रवाल का कहना है कि निवेशकों के लिए ये साल अच्छा रहा है। बाजार में आगे भी काफी पैसा बनने की उम्मीद है। भारत की ग्रोथ की स्टोरी बरकरार है। बस सतर्क रहें। Abakkus एसेट के फाउंडर सुनील सिंघानिया का कहना है कि भारत में अभी भी ग्रोथ की अपार संभावना है

अपडेटेड Oct 22, 2024 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
Abakkus एसेट के फाउंडर सुनील सिंघानिया का कहना है कि हर महीने 12-15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद सहीं नहीं है। बाजार के वैल्युशन महंगे हुए हैं। 5 साल में डबल होने वाले शेयर की तलाश करनी चाहिए

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ बाजार के तीन महारथी एक साथ मौजूद रहे। रायपुर के छोटे से कस्बे से शुरुआत करने वाले रामदेव अग्रवाल आज फाइनेंशियल दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में गिने जाते हैं। इसके अलावा MK वेंचर्स के फाउंडर मधु केला भी मौजूद इस बातचीत में शामिल रहे। साल 1992 में बाजार में कदम रखने वाले मधु केला की गिनती देश के दिग्गज निवेशकों में होती है। मधु केला जी खुद ही बड़े गर्व से बताते हैं कि उन्‍होंने बिग बुल राकेश झुनझुनवाला से मार्केट के गुर सीखे हैं। साथ ही, इस महफिल में Abakkus एसेट के फाउंडर और Veteran Investor सुनील सिंघानिया भी मौजूद हैं। बाजार के ये तीनों महारथी आज एक साथ जमा हुए है ताकि आपके साथ दिवाली सेलिब्रेट कर सकें और समृद्धि का मंत्र साझा कर सके।

रामदेव अग्रवाल की राय

MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल का कहना है कि निवेशकों के लिए ये साल अच्छा रहा है। बाजार में आगे भी काफी पैसा बनने की उम्मीद है। चीन की वजह से FIIs निवेश पर असर पड़ा है। बाजार में अभी चीन फैक्टर का असर दिख रहा है। FIIs की बिकवाली से सतर्क रहने की जरूरत है। बाजार में रिटेल फ्लो लगातार आ रहा है। भारतीय बाजार इस बार मजबूती से खड़ा है। बाजार में लंबे नजरिए से कोई दिक्कत नहीं है। बाजार में फाइनेंशियल, ब्रोकिंग और एसेट मैनेजमेंट स्पेस में ग्रोथ की बड़ी संभावना है। बैंकिंग सेक्टर में आगे भी अच्छा पैसा बन सकता है। बैंकिंग सेक्टर के वैल्युएशन अभी भी सस्ते हैं। कैपिटल मार्केट के सारे स्पेस में ग्रोथ की संभावना दिख रही है।


MK वेंचर्स के फाउंडर मधुकेला की सलाह

MK वेंचर्स के फाउंडर मधुकेला का कहना है कि पिछले 4 साल में बाजार में जोरदार तेजी रही है। 4 साल में इक्विटी में निवेशकों का काफी पैसा बना है। पिछले 4 साल जैसे रिटर्न की उम्मीद करना सही नहीं होगा। इक्विटी में औसत 15-16 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है। भारत की ग्रोथ की स्टोरी बरकरार है। बस सतर्क रहें। सही थीम में अभी भी काफी पैसा बनने की उम्मीद है। पहले अच्छा रिटर्न बनने से अभी 12-15 फीसदी रिटर्न कम दिखता है। FIIs का कुछ पैसा प्राइमरी मार्केट की तरफ शिफ्ट हुआ है। रिटेल इंवेस्टर्स के निवेश का सिलसिला नहीं थमने वाला है। इक्विव एसेट क्लास को लेकर रिटेल निवेशक पॉजिटिव हैं। ये बियरिश होने का नहीं,अलर्ट रहने का समय है

बाजार में बड़े गिरावट की आशंका नहीं है। न्यू इमर्जिंग मार्केट को लेकर बुलिश नजरिया है। निजी कंपनियों में निवेश से कमाई के बेहतर मौके संभव है।

Multibagger Stock Picks : उछाल में बिकवाली की रणनीति करेगी काम, भारत फोर्ज और अशोक लीलैंड में करें शॉर्ट

Abakkus एसेट के फाउंडर सुनील सिंघानिया की राय

Abakkus एसेट के फाउंडर सुनील सिंघानिया का कहना है कि भारत में अभी भी ग्रोथ की अपार संभावना है। हर महीने 12-15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद सहीं नहीं है। बाजार के वैल्युशन महंगे हुए हैं। 5 साल में डबल होने वाले शेयर की तलाश करनी चाहिए। नतीजे और वैल्युएशन देखकर ही निवेश करना चाहिए। असामान्य रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। लंबी अवधि में सालाना 14-15 फीसदी रिटर्न बनने की उम्मीद है। एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट स्पेस में ग्रोथ बढ़ेगी। भारत में निवेश का अच्छा कल्चर है। वेल्थ में फाइनेंशियल एसेट की जगह बढ़ी है। भारत में लोग अभी भी बचत पर काफी ध्यान देते हैं। वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर में निवेश के बेहतर मौके बन सकते हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।