Get App

Diwali Picks : बाजार के 3 महारथियों से जानें दिवाली से दिवाली तक के लिए कहां करें निवेश

MOFSL के रामदेव अग्रवाल का कहना है कि निवेशकों के लिए ये साल अच्छा रहा है। बाजार में आगे भी काफी पैसा बनने की उम्मीद है। भारत की ग्रोथ की स्टोरी बरकरार है। बस सतर्क रहें। Abakkus एसेट के फाउंडर सुनील सिंघानिया का कहना है कि भारत में अभी भी ग्रोथ की अपार संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2024 पर 2:50 PM
Diwali Picks : बाजार के 3 महारथियों से जानें दिवाली से दिवाली तक के लिए कहां करें निवेश
Abakkus एसेट के फाउंडर सुनील सिंघानिया का कहना है कि हर महीने 12-15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद सहीं नहीं है। बाजार के वैल्युशन महंगे हुए हैं। 5 साल में डबल होने वाले शेयर की तलाश करनी चाहिए

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ बाजार के तीन महारथी एक साथ मौजूद रहे। रायपुर के छोटे से कस्बे से शुरुआत करने वाले रामदेव अग्रवाल आज फाइनेंशियल दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में गिने जाते हैं। इसके अलावा MK वेंचर्स के फाउंडर मधु केला भी मौजूद इस बातचीत में शामिल रहे। साल 1992 में बाजार में कदम रखने वाले मधु केला की गिनती देश के दिग्गज निवेशकों में होती है। मधु केला जी खुद ही बड़े गर्व से बताते हैं कि उन्‍होंने बिग बुल राकेश झुनझुनवाला से मार्केट के गुर सीखे हैं। साथ ही, इस महफिल में Abakkus एसेट के फाउंडर और Veteran Investor सुनील सिंघानिया भी मौजूद हैं। बाजार के ये तीनों महारथी आज एक साथ जमा हुए है ताकि आपके साथ दिवाली सेलिब्रेट कर सकें और समृद्धि का मंत्र साझा कर सके।

रामदेव अग्रवाल की राय

MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल का कहना है कि निवेशकों के लिए ये साल अच्छा रहा है। बाजार में आगे भी काफी पैसा बनने की उम्मीद है। चीन की वजह से FIIs निवेश पर असर पड़ा है। बाजार में अभी चीन फैक्टर का असर दिख रहा है। FIIs की बिकवाली से सतर्क रहने की जरूरत है। बाजार में रिटेल फ्लो लगातार आ रहा है। भारतीय बाजार इस बार मजबूती से खड़ा है। बाजार में लंबे नजरिए से कोई दिक्कत नहीं है। बाजार में फाइनेंशियल, ब्रोकिंग और एसेट मैनेजमेंट स्पेस में ग्रोथ की बड़ी संभावना है। बैंकिंग सेक्टर में आगे भी अच्छा पैसा बन सकता है। बैंकिंग सेक्टर के वैल्युएशन अभी भी सस्ते हैं। कैपिटल मार्केट के सारे स्पेस में ग्रोथ की संभावना दिख रही है।

MK वेंचर्स के फाउंडर मधुकेला की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें