सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ बाजार के तीन महारथी एक साथ मौजूद रहे। रायपुर के छोटे से कस्बे से शुरुआत करने वाले रामदेव अग्रवाल आज फाइनेंशियल दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में गिने जाते हैं। इसके अलावा MK वेंचर्स के फाउंडर मधु केला भी मौजूद इस बातचीत में शामिल रहे। साल 1992 में बाजार में कदम रखने वाले मधु केला की गिनती देश के दिग्गज निवेशकों में होती है। मधु केला जी खुद ही बड़े गर्व से बताते हैं कि उन्होंने बिग बुल राकेश झुनझुनवाला से मार्केट के गुर सीखे हैं। साथ ही, इस महफिल में Abakkus एसेट के फाउंडर और Veteran Investor सुनील सिंघानिया भी मौजूद हैं। बाजार के ये तीनों महारथी आज एक साथ जमा हुए है ताकि आपके साथ दिवाली सेलिब्रेट कर सकें और समृद्धि का मंत्र साझा कर सके।
