Diwali Stocks: इन 10 दिवाली स्टॉक में मिल सकता है 27% तक रिटर्न, HDFC सिक्योरिटीज ने लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट

Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नए संवत 2082 के लिए अपने 10 पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों से निवेशकों को अगले एक साल में 27% तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), पीडिलाइट, IDFC फर्स्ट बैंक, JSW एनर्जी, शीला फोम, एसोसिएटेड अल्कोहल्स, नॉर्दर्न ARC कैपिटल, MSTC और हैप्पी फोर्जिंग्स जैसे नाम शामिल है

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे के लिए 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का आयोजन किया जाएगा

Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नए संवत 2082 के लिए अपने 10 पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों से निवेशकों को अगले एक साल में 27% तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), पिडिलाइट, IDFC फर्स्ट बैंक, JSW एनर्जी, शीला फोम, एसोसिएटेड अल्कोहल्स, नॉर्दर्न ARC कैपिटल, MSTC और हैप्पी फोर्जिंग्स जैसे नाम शामिल है। बता दें कि दिवाली के दिन से नए संवत 2082 की शुरुआत होगी। इस दिन शेयर बाजार में एक घंटे के लिए 'मुहूर्त ट्रेडिंग' का आयोजन किया जाएगा।

आइए जानते हैं कि HDFC सिक्योरिटीज ने किन-किन शेयरों पर दांव लगाया है-

1. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

HDFC सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर को ₹1,935–₹1,985 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 2,244 रुपये तय किया है, जो इसमें 15% तक की तेजी का संकेत है। ब्रोकरेज का मानना है कि टैरिफ हाइक की उम्मीदें और 5G यूजर्स की बढ़ती संख्या कंपनी के एआरपीयू (ARPU) को बढ़ा सकती हैं। इससे कंपनी के EBITDA और फ्री कैश फ्लो में सुधार होगा। हालांकि, टैरिफ में देरी और ऊंचे कर्ज बोझ को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


2. हैप्पी फोर्जिंग्स (Happy Forgings)

ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की इस कंपनी के शेयर को ब्रोकरेज ने ₹910–₹944 के बीच खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,083 रुपये तय किया गया है। यह करीब 18% की संभावित उछाल का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास ₹1,600 करोड़ के ऑर्डर हैं। साथ ही ₹650 करोड़ की कैपेक्स योजना के तहत अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है।

3. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)

HDFC सिक्योरिटीज ने इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक के लिए 88.5 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह इसके शेयरों में 20% तक की संभावित तेजी का संकेत है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की लो-कॉस्ट डिपॉजिट फ्रैंचाइजी, बेहतर एसेट क्वालिटी और कलेक्शन एफिशिएंसी इसकी मजबूती को बढ़ाते हैं। हालांकि, कॉम्पिटीशन और ऊंचे कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो कुछ प्रमुख जोखिम हैं।

4. जेएसडबल्यू एनर्जी (JSW Energy)

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 639 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 17% तक की तेजी का संकेत है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मजबूत वित्तीय प्रोफाइल और समय पर प्रोजेक्ट एक्जिक्यूशन इसकी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। हालांकि, आर्थिक सुस्ती से बिजली की मांग में कमी और डिस्कॉम्स की क्रेडिट रिस्क को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

5. एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरीज (Associated Alcohols & Breweries)

इस स्टॉक के लिए HDFC सिक्योरिटीज ने 1,182 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें 17% तक की तेजी का संकेत है। कंपनी प्रीमियम शराब सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति और पैन-इंडिया विस्तार योजना के चलते फोकस में है। हालांकि, कच्चे माल की ऊंची कीमतें और रेगुलेटरी चुनौतियां इससे जुड़े कुछ अहम जोखिम हैं।

6. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर के लिए HDFC सिक्योरिटीज ने 4,243 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से रीब 12.5 फीसदी की तेजी का अनुमान है। HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर डिजाइन और डेटा सेंटर बिजनेस में कंपनी की एंट्री आने वाले सालों में ग्रोथ को रफ्तार देगी।

7. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries)

ब्रोकरेज का कहना है कि पीडिलाइट की मजबूत ब्रांड वैल्यू, इनोवेशन क्षमता और क्वासी-मोनोपॉली मार्केट शेयर इसे लंबी अवधि के लिए बेहतरीन निवेश बनाते हैं। इसका टारगेट प्राइस 1,717 रुपये रखा गया है, जो 13.4% की संभावित तेजी दिखाता है।

8. शीला फोम (Sheela Foam)

HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि यह शेयर भारतीय परिवारों में बढ़ती आय और बदलती जीवनशैली का लाभार्थी है। इसका टारगेट प्राइस 837 रुपये रखा गया है, जो इसमें करीब 23.5% की संभावित तेजी का अनमुान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी कॉस्ट सेविंग्स और इंटीग्रेशन पर फोकस कर रही है।

9. नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल (Northern ARC Capital)

हाल ही में लिस्ट हुई इस NBFC के लिए ब्रोकरेज ने 333.5 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 23.5% की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत एसेट क्वालिटी, सतर्क क्रेडिट पॉलिसी और बेहतर मैक्रोइकॉनॉमिक माहौल इसके पक्ष में हैं।

10. एमएसटीसी लिमिटेड (MSTC Ltd)

HDFC सिक्योरिटीज की लिस्ट में सबसे दमदार स्टॉक MSTC लिमिटेड है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 673 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 27 प्रतिशत की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ई-ऑक्शन और ई-प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म्स में अग्रणी है और सरकार और प्राइवेट दोनों सेक्टर के लिए सेवाएं देती है। इसका एसेट-लाइट मॉडल और कम कैपेक्स लागत इसे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- Diwali Stock: इस दिवाली खरीदें ये 12 शेयर, मिल सकता है 31% तक रिटर्न, चेक करें टारगेट प्राइस

 

 

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।