Credit Cards

Diwali Stocks: जेमस्टोन के मिलन वैष्णव ने इन 3 शेयरों पर लगाया दांव, मिल सकता है दमदार रिटर्न

Diwali Stocks to Buy: जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के फाउंडर और मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि नया संवत 2082, भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक मजबूत साल साबित हो सकता है। वैष्णव ने कहा, “HDFC बैंक और ICICI बैंक अपने नए बुल रन की शुरुआत पर हैं। आने वाले महीनों में इन दोनों बैंकों में मजबूत तेजी देखने को मिल सकती है”

अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 9:45 AM
Story continues below Advertisement
Diwali Stocks to Buy: मिलन वैष्णव ने स्विगी को “न्यू-एज स्टॉक” बताया जो मीडियम टर्म में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है

Diwali Stocks to Buy: जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के फाउंडर और मार्केट एनालिस्ट मिलन वैष्णव का मानना है कि नया संवत 2082, भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक मजबूत साल साबित हो सकता है। उन्होंने मनीकंट्रोल के साथ एक बातचीत में कहा, "ग्लोबल शेयर बाजारों की चाल स्थिर रहने की उम्मीद है। लेकिन मुझे लगता है कि शॉर्ट-टर्म चुनौतियों के बावजूद भारतीय शेयर मार्केट भी देर-सवेर रफ्तार पकड़ लेंगे।"

वैष्णव ने कहा, “HDFC बैंक और ICICI बैंक अपने नए बुल रन की शुरुआत पर हैं। आने वाले महीनों में इन दोनों बैंकों में मजबूत तेजी देखने को मिल सकती है।” मंगलवार 21 अक्टूबर को होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए वैष्णव ने तीन शेयरों को अपने टॉप पिक्स के रूप में सुझाया है। इनमें भारती एयरटेल, ओबेरॉय रियल्टी और स्विगी शामिल हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग पर रणनीति

मिलन वैष्णव ने बताया कि वह आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के दौरान सिर्फ प्रतीकात्मक ट्रेड्स ही करते हैं। उन्होंने कहा, “मुहूर्त ट्रेडिंग एक 45 मिनट का सेशन होता है, जिसमें रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों की ही भागीदारी बहुत कम रहती है। इसलिए एनालिसिस के लिहाज से इसका महत्व सीमित होता है। यह ट्रेडिंग धार्मिक और भावनात्मक नजरिए से महत्वपूर्ण होती है, न कि तकनीकी रूप से। इसके अलावा मुहूर्त ट्रेडिंग के अगले दिन शेयर बाजार में छुट्टी भी रहती है।”


मिलन वैष्णव के दिवाली के लिए तीन पसंदीदा स्टॉक्स-

1. भारती एयरटेल

वैष्णव के मुताबिक, यह शेयर ब्रॉडर मार्केट्स के मुकाबले लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहा है। फिलहाल, इसने कई महीनों का ब्रेकआउट हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा, “मौजूदा स्तरों पर यह स्टॉक आकर्षक है और आने वाले महीनों में 15% तक की बढ़त दे सकता है।”

2. ओबेरॉय रियल्टी

रियल एस्टेट सेक्टर का यह प्रमुख शेयर फिर से तेजी के रास्ते पर लौटता दिख रहा है। वैष्णव ने कहा कि इस शेयर ने हाल में एक मजबूत बेस बनाया है और इसके तकनीकी संकेतक बुलिश डाइवर्जेंस दिखा रहे हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 17% तक की संभावित बढ़त देखी जा सकती है।

3. स्विगी

स्विगी को वैष्णव ने “न्यू-एज स्टॉक” बताया जो मीडियम टर्म में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने कहा, “स्विगी ने अपने हाई टाइमफ्रेम चार्ट्स पर एक बड़ा बेस बनाया है और इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ लगातार बढ़ रहा है। यह स्टॉक पोर्टफोलियो में शामिल करने योग्य है, जिसमें 20% से अधिक का संभावित अपसाइड है।”

यह भी पढ़ें- बाजार में शुरु हुआ दीवाली का उत्सव, बैंक निफ्टी जल्द ही छू सकता 58,500-59,000 का लेवल- अनुज सिंघल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।