Dixon Tech Share Price: फिलिप्स कैपिटल की रिपोर्ट से शेयर में बढ़ा दबाव, 3% लुढ़का, जानें क्या हैं ऐसा

Dixon Technologies Share Price: ब्रोकरेज फर्म फिलिप्स कैपिटल का कहना है कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। प्रतिस्पर्धा से मोबाइल मार्केट में कंपनी का वर्चस्व घटेगा। सबसे बड़ा क्लाइंट्स मोटोरोला ने मैन्युफैक्चरर बदला है। मोटोरोला ने मोबाइल उत्पादन कॉन्ट्रैक्ट कार्बन को दिया।

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
Phillip Capital ने अपने रिपोर्ट में कहा कि FY27 के प्रदर्शन में गिरावट संभव है।

Dixon Technologies Share: डिक्सन टेक के शेयर में 25 जून को दबाव देखने को मिल रहा है। स्टॉक आज इंट्राडे में 3 फीसदी टूटा। दरअसल , शेयर में आज यह गिरावट Phillip Capital की रिपोर्ट के बाद आई है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के टारगेट प्राइस को घटा दिया है।

ब्रोकरेज फर्म फिलिप्स कैपिटल का कहना है कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। प्रतिस्पर्धा से मोबाइल मार्केट में कंपनी का वर्चस्व घटेगा। सबसे बड़ा क्लाइंट्स मोटोरोला ने मैन्युफैक्चरर बदला है। मोटोरोला ने मोबाइल उत्पादन कॉन्ट्रैक्ट कार्बन को दिया। जून अंत तक 35% मोबाइल वॉल्यूम पहुंचने की उम्मीद है।

फिलिप्स कैपिटल के मुताबिक 2023 में मोटोरोला 100% उत्पादन का ऑर्डर दिया था। Longcheer ने 2% वॉल्यूम का ऑर्डर कार्बन को दिया। Longcheer आगे कार्बन से वॉल्यूम ऑर्डर बढ़ा सकता है।


डिक्सन की राह नहीं आसान!

Phillip Capital ने अपने रिपोर्ट में कहा कि FY27 के प्रदर्शन में गिरावट संभव है। FY27 में आय 4% और मुनाफा 9% घटने का अनुमान लगाया है। EBITDA में भी 6% का दबाव दिख सकता है। डिक्सन-विवो JV को भी अभी रेगुलेटरी मंजूरी बाकी है। दिसंबर 2024 में विवो के साथ ज्वाइंट वेंचर किया। डिक्सन-विवो JV का FY27 से आय में योगदान संभव है ।

प्रमोटर सुनील वाचानी ने बेचे ₹2200 करोड़ के शेयर

बता दें कि डिक्सन टेक्नोलोजिज (इंडिया) लिमिटेड में 24 जून को एक ब्लॉक डील में 16.7 लाख शेयरों की बिक्री हुई। शेयरों की बिक्री कंपनी के प्रमोटर सुनील वाचानी ने 13,301.47 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 2,200 करोड़ रुपये रही। मार्च 2025 के आखिर तक वाचानी के पास कंपनी में 5.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर की चाल पर नजर डालें तो 3.10 बजे के आसपास एनएसई पर डिक्सन टेक का शेयर 326.00 रुपये यानी 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 14190 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का डे हाई  14,585.00 रुपये और डे लो 14,054.00 रुपये पर है । कंपनी का मार्केट कैप 85,817 करोड़ रुपये है। शेयर 3 साल में 302.23 फीसदी उछला है। हालांकि जनवरी 2025 से अब तक शेयर 20.89 फीसदी लुढ़का है।

Top Trading Ideas: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में दी खरीद की राय , दांव लगा कमा सकते हैं डबल मुनाफा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।