Get App

Dixon Tech Share Price: फिलिप्स कैपिटल की रिपोर्ट से शेयर में बढ़ा दबाव, 3% लुढ़का, जानें क्या हैं ऐसा

Dixon Technologies Share Price: ब्रोकरेज फर्म फिलिप्स कैपिटल का कहना है कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। प्रतिस्पर्धा से मोबाइल मार्केट में कंपनी का वर्चस्व घटेगा। सबसे बड़ा क्लाइंट्स मोटोरोला ने मैन्युफैक्चरर बदला है। मोटोरोला ने मोबाइल उत्पादन कॉन्ट्रैक्ट कार्बन को दिया।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 3:25 PM
Dixon Tech Share Price: फिलिप्स कैपिटल की रिपोर्ट से शेयर में बढ़ा दबाव, 3% लुढ़का, जानें क्या हैं ऐसा
Phillip Capital ने अपने रिपोर्ट में कहा कि FY27 के प्रदर्शन में गिरावट संभव है।

Dixon Technologies Share: डिक्सन टेक के शेयर में 25 जून को दबाव देखने को मिल रहा है। स्टॉक आज इंट्राडे में 3 फीसदी टूटा। दरअसल , शेयर में आज यह गिरावट Phillip Capital की रिपोर्ट के बाद आई है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के टारगेट प्राइस को घटा दिया है।

ब्रोकरेज फर्म फिलिप्स कैपिटल का कहना है कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। प्रतिस्पर्धा से मोबाइल मार्केट में कंपनी का वर्चस्व घटेगा। सबसे बड़ा क्लाइंट्स मोटोरोला ने मैन्युफैक्चरर बदला है। मोटोरोला ने मोबाइल उत्पादन कॉन्ट्रैक्ट कार्बन को दिया। जून अंत तक 35% मोबाइल वॉल्यूम पहुंचने की उम्मीद है।

फिलिप्स कैपिटल के मुताबिक 2023 में मोटोरोला 100% उत्पादन का ऑर्डर दिया था। Longcheer ने 2% वॉल्यूम का ऑर्डर कार्बन को दिया। Longcheer आगे कार्बन से वॉल्यूम ऑर्डर बढ़ा सकता है।

डिक्सन की राह नहीं आसान!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें