37% तक चढ़ सकता है डिक्सन टेक का शेयर, जून तिमाही में मुनाफा 68% बढ़ा, ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट प्राइस

Dixon Technologies Shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार 23 जुलाई को 2 फीसदी से भी अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफे में क्रमशः 95%, 95% और 68% की सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की गई है

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
Dixon Technologies Shares: एमके ग्लोबल ने भी डिक्सन टेक के शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है

Dixon Technologies Shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार 23 जुलाई को 2 फीसदी से भी अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफे में क्रमशः 95%, 95% और 68% की सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की गई है, जो दलाल स्ट्रीट की उम्मीदों से भी अधिक रहा।

कंपनी के इस दमदार प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह मोबाइल फोन सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ रही है। जून तिमाही में डिक्सन टेक का मोबाइल वॉल्यूम 97 लाख यूनिट्स रहा और सितंबर तिमाही में उसने इस आंकड़े के 1 से 1.1 करोड़ यूनिट्स तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 4.2-4.3 करोड़ के मोबाइल वॉल्यूम का लक्ष्य रखा है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग को बनाए रखी है और इसके टारगेट प्राइस को 20,500 रुपये से बढ़ाकर 22,100 रुपये कर दिया है। यह मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से इस शेयर में करीब 37% की तेजी का इशारा करता है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि डिक्सन इस समय क्लाइंट्स के साथ साझेदारी को गहराने और बैकवर्ड इंटीग्रेशन की दोहरी स्ट्रैटजी पर काम कर रही है, जो लॉन्ग-टर्म में ग्रोथ को गति देगा।


ब्रोकरेज ने कंपनी की ज्वाइंट वेंचर (JV) स्ट्रैटजी की सराहना की है, जिसमें HKC के साथ डिस्प्ले यूनिट, Qtech के साथ कैमरा मॉड्यूल और Chongqing Yuhai के साथ प्रिसिजन कंपोनेंट्स का निर्माण शामिल है। ये कदम स्मार्टफोन के बिल ऑफ मटीरियल (BoM) में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाएंगे, जिससे मार्जिन में सुधार होगा।

एमके ग्लोबल ने भी डिक्सन टेक के शेयर पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन हालिया और आगामी ज्वाइंट वेंचर्स और अधिग्रहण से जुड़े माइनॉरिटी इंटरेस्ट के असर को ध्यान में रखते हुए टारगेट प्राइस को घटाकर 19,000 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि डिक्सन टेक की बैकवर्ड इंटीग्रेशन रणनीति से मार्जिन विस्तार में मदद मिलेगी।

हालांकि नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डिक्सन टेक के शेयर पर अभी भी 'Hold' की ही रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 16,100 रुपये रखा है। रिपोर्ट में कंपनी की विस्तार योजना, मौजूदा स्केल और मध्यम अवधि की ग्रोथ संभावनाओं को सराहा गया है, लेकिन चाइनीज ज्वाइंट वेंचर्स की अप्रूवल टाइमिंग और PLI स्कीम की समाप्ति (मार्च 2026) के बाद संभावित मार्जिन दबाव को लेकर चिंता जताई गई है। इसके बावजूद ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी 130-150 बेसिस पॉइंट्स का मार्जिन विस्तार हासिल कर सकती है।

मौजूदा स्तर पर डिक्सन के शेयर वित्त वर्ष 2027 और 2028 के अनुमानित लाभ पर क्रमशः 60.8x और 44.8x के वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं।

सुबह 9.45 बजे के करीब, डिक्सन टेक के शेयर एनएसई पर 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 16,366 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 12.5 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक यह शेयर करीब 9 फीसदी टूट चुका है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के साथ डील ने जापान के स्टॉक मार्केट में भरा जोश, Nikkei 225 और Topix पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 23, 2025 9:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।