Dixon Technologies Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज 21 जनवरी को कारोबार शुरू होते ही क्रैश हो गए। शेयर का भाव 14 फीसदी से अधिक टूटकर 15,120 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है, जिसने निवेशकों को निराश किया है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में पिछली तिमाही के मुकाबले गिरावट आई है। डिक्सन टेक का दिसंबर शुद्ध मुनाफा 47.5 फीसदी घटकर 216 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 411.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका रेवेन्यू भी इस दौरान पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी घटकर 10,453.7 करोड़ रुपये रहा।
सुबह 11.15 बजे के करीब, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई पर 13.5 फीसदी गिरकर 15,190 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जनवरी महीने में अबतक कंपनी का शेयर करीब 14.5 फीसदी गिर चुका है, जबकि इसके मुकाबले निफ्टी इंडेक्स में इस दौरान सिर्फ 1.5 फीसदी की गिरावट आई है।
तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसके लिए 12,600 रुपये का टारगेट प्राइस तय है। यह सोमवार के बंद भाव से शेयर में करीब 28 फीसदी गिरावट का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि डिक्सन टेक के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में सालाना आाधार पर 32 फीसदी की गिरावट आई है और 107x FY26 PE के मौजूदा वैल्यूएशन पर भी इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो थोड़ा खिंचा हुआ लग रहा है।
वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इसे 'बेचने (Sell)' की सलाह दी है और इसके भाव के टूटकर 10.240 तक आने का अनुमान लगाया ह। यह इस शेयर में सोमवार के बंद भाव से करीब 42 फीसदी की भारी गिरावट का अनुमान है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी स्टॉक से जुड़े संभावित जोखिमों की ओर ध्यान दिलाया। इनमें उम्मीद से कम मार्केट ग्रोथ, बड़े ग्राहकों के साथ संबंध खत्म होना, बढ़ता कॉम्पिटीशन और क्लाइंट्स के साथ सौदेबाजी की सीमित शक्ति शामिल है।
हालांकि नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस बीच डिक्सन के लिए अपने टारगेट प्राइस को 16,400 रुपये से बढ़ाकर 18,790 रुपये कर दिया। साथ ही स्टॉक के वैल्यूएशन को वाजिब बताते हुए इस पर 'होल्ड' की रेटिंग बनाए रखी। ब्रोकरेज ने कहा, "हम डिक्सन के असाधारण एग्जिक्यूशन और भविष्य की संभावनाओं की प्रशंसा करते हैं। हमने शेयर पर 'होल्ड' की रेटिंग बनाए रखी हैं और इसमें एंट्री के लिए बेहतर भाव आने का इंतजार करते हैं।"
नुवामा ने अपने FY25E/26E/27E PAT अनुमानों में क्रमशः 3 प्रतिशत, 5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की कटौती की है, जो कमजोर टीवी प्रदर्शन, वीवो के साथ ज्वाइंट वेंचर और इस्मार्टू के पूर्ण कंसॉलिडेशन के कारण है। डिक्सन ने दिसंबर 2024 में वीवो के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया था और सरकारी प्रोत्साहनों के आधार पर डिस्प्ले फैब की मैन्युफैक्चरिंग में उतरने की योजना बनाई।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।