Credit Cards

Dixon Technologies Share Price : शेयर करीब 2% ऊपर, Q टेक इंडिया में हिस्सा खरीदारी से दिखा जोश, नोमुरा की बुलिश राय

Dixon Technologies Share Price : सीएलएसएए ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर कहा कि कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल के जरिए स्मॉर्टफोन में वैल्यू एडिशन पर फोकस किया है। कंपनी Q टेक इंडिया में 51% हिस्सा खरीदेगी। आईटी कंपनी ने Enclosures के लिए Chongqing Yuhai के साथ 74:26 का JV किया है। इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिग देकर टारगेट 19000 रुपये दिया है

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
Dixon Technologies Share Price : डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 21,409 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Dixon Technologies Share Price : आज आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) का शेयर बाजार में फोकस में रहेगा। कंपनी एक बड़ा अधिग्रहण करने जा रही है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज Q टेक इंडिया में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी द्वारा कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल में मजबूती के लिए ये अधिग्रहण किया जा रहा है। लैपटॉप और मोबाइल के लिए चोंगक्विंग युहाई प्रीसिजन (CHONGQING YUHAI PRECISION) के साथ करार किया है। इसकी वजह ये ब्रोकरेज के रडार भी आ गया है। इस पर नोमुरा बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक चढ़ कर कारोबार करता नजर आया। सुबह11.06 बजे कंपनी का स्टॉक 1.83 परसेंट या 289.00 रुपये चढ़ कर 16112.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Top Cash Calls: एक्सपर्ट्स ने कैश कॉल्स के रूप में तीन स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट


CLSA ON DIXON TECH

सीएलएसएए ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल के जरिए स्मॉर्टफोन में वैल्यू एडिशन पर फोकस किया है। कंपनी Q टेक इंडिया में 51% हिस्सा खरीदेगी। इसके इस आईटी कंपनी ने Enclosures के लिए Chongqing Yuhai के साथ 74:26 का ज्वाइंट वेंचर (JV) किया है। HKC JV से स्मॉर्टफोन वैल्यू एडिशन 15–17% से बढ़कर 45–55% तक होने की संभावना है। इसके साथ ही इसके मार्जिन में 150–200bps की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिग दी है। इसका टारगेट 19000 रुपये तय किया है।

NOMURA ON DIXON TECH

नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 21,409 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q टेक इंडिया अधिग्रहण के जरिए कैमरा मॉड्यूल में कंपनी की एंट्री होने जा रही है। प्रिसिजन कंपोनेंट के लिए Chongqing के साथ कंपनी ने 74:26 का JV किया है। कंपनी Q टेक इंडिया में 51% हिस्से का अधिग्रहण करेगी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 16, 2025 11:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।