Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और इंफोसिस के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, इटरनल, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने डॉ लाल पैथलैब्स, स्कीपर लिमिटेड और थिरुमलाई केमिकल्स के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का टॉप कैश कॉल
डॉ लाल पैथ लैब्स (Dr Lal Pathlabs) पर Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2951 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2910 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 3080 के जोन तक जा सकता है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का टॉप कैश कॉल
मानस जायसवाल ने आज टॉप कैश कॉल बताने के लिए इंजीनियरिंग सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि स्कीपर लिमिटेड (Skipper Ltd) के स्टॉक में दांव लगाना चाहिए। इसमें 499 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 520 रुपये तक जा सकता है। इसमें 489 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का टॉप कैश कॉल
राजेश सातपुते ने कमाई के लिए कैश बताते हुए थिरुमलाई केमिकल्स (Thirumalai Chemicals) पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 303 रुपये पर खरीदारी करें। इसमें स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसमें 350 से 355 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें सुरक्षित ट्रेड के लिए लिहाज से 292 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)