Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में मंदी, गिरते मार्केट में एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top Intraday Calls: Granules India के स्टॉक पर प्रकाश गाबा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें Granules India का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 505 से 510 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 497 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 493 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
Uno India पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1115 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 1135 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी की लाल निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 33.50 अंक या 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82537.41 और निफ्टी 29.25 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25166.55 पर नजर आया। लगभग 1066 शेयरों में तेजी आई जबकि 495 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ, ट्रेंट और आयशर मोटर्स प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, रिलायंस, हीरो मोटो, पावर ग्रिड के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Granules India

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें ग्रैन्यूल्स इंडिया का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 497 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 505 से 510 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 493 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Uno India

मानस जायसवाल ने आज ऊनो मिंडा पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1115 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1135 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1104 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Kaynes Technology

आशीष बहेती ने आज के लिए केमिकल कंपनी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि केयंस टेक्नोलॉजी का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 6066 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6170 से 6300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

India-US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत के साथ व्यापार समझौता इंडोनेशिया-अमेरिका ट्रेड डील जैसा ही होगा'

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Trent

राजेश सातपुते ने आज के लिए रिटेल सेक्टर से जुड़े स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रेंट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5464 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5600 से 5650 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5410 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Adani Port

सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए अदाणी ग्रुप की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अदाणी पोर्ट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1457 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1490 से 1540 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1438 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन आज का इंट्राडे स्टॉक - United Spirits

कविता जैन ने आज के लिए ब्रुअरीज सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि युनाइटेड स्पिरिट्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1385 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1400 से 1420 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1380 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।