India-US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत के साथ व्यापार समझौता इंडोनेशिया-अमेरिका ट्रेड डील जैसा ही होगा'

India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार करने के मामले में भारत, इंडोनेशिया पैटर्न की ही तरह आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि 'हमें भारत के साथ व्यापार करने का मार्ग मिल जायेगा।' मैरीलैंड के जॉइंट बेस एंड्रयूज में बोलते हुए, ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 9:42 AM
Story continues below Advertisement
India-US Trade Deal: ट्रंप ने कहा कि इस महीने के अंत तक दवाइयों पर टैरिफ लगाया जा सकता है। ये टैरिफ उन देशों पर होगा जो अमेरिकी दवा आयात से लाभ उठाते हैं, लेकिन उन्हें अपने बाजारों में व्यापार का मौका नहीं देते हैं

India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने 15 जुलाई को कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार करने के मामले में भारत, इंडोनेशिया की ही तरह आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि 'हमें भारत के साथ व्यापार करने का मार्ग मिल जायेगा।' मैरीलैंड के जॉइंट बेस एंड्रयूज में बोलते हुए, ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ अपने हालिया व्यापार समझौते की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि भारत के साथ भी ऐसी ही एक सफलता जल्द ही मिल सकती है। ट्रंप ने कहा, "इंडोनेशिया के साथ डील बहुत अच्छी रही। वहां एक महान राष्ट्रपति हैं। हमने एक शानदार समझौता किया। उन्होंने पूरे देश के लिए अमेरिका के साथ व्यापार के रास्ते खोल दिये हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि भारत के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा।"

ट्रंप ने यह भी कहा कि जो देश इसका पालन नहीं करेंगे, उन्हें नए टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। नये टैरिफ संभवतः 10 प्रतिशत तक हो सकते हैं। खासकर छोटी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों पर 10 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है।

ट्रंप ने आगे कहा कि उनका प्रशासन वर्तमान में पांच से छह बड़े व्यापार समझौतों पर काम कर रहा है। हालांकि उन्होंने सभी संबंधित देशों के नाम नहीं बताए, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि जो देश अपने बाजार खोलने को तैयार नहीं हैं, उन्हें बहुत ज्यादा और बड़े पैमाने पर टैरिफ (blanket tariffs) का सामना करना पड़ सकता है।


उन्होंने यह भी कहा कि इस महीने के अंत तक दवाइयों पर टैरिफ लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये टैरिफ उन देशों पर लगाया जाएगा जो अमेरिकी दवा आयात से लाभ उठाते हैं, लेकिन उन्हें अपने बाजारों तक पारस्परिक व्यापार करने का मौका प्रदान नहीं करते हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार 15 जुलाई को ऐलान किया कि उन्होंने इंडोनेशिया के साथ एक टैरिफ समझौता किया है। इसके तहत इंडोनेशिया से अमेरिका में आने वाले उत्पादों पर अब 19% शुल्क लगेगा, जबकि अमेरिकी निर्यात पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “वे 19 प्रतिशत टैक्स देंगे और हम कुछ भी नहीं देंगे। हमें इंडोनेशिया तक पूरी पहुंच मिल रही है।”

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।