DMart Shares: जून तिमाही के शानदार नतीजे, फिर भी Jefferies का बेयरेश आउटलुक, ये है वजह

DMart Share Price: राधानकिशन दमानी (RadhaKishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) की शानदार जून तिमाही में पर अधिकतर ब्रोकरेज लहालोट हैं। सबसे अधिक टारगेट प्राइस तो माॉर्गन स्टैनले ने फिक्स किया है। हालांकि डीमार्ट (DMart) चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों को लेकर सभी ब्रोकरेज पॉजिटिव ही नहीं हैं बल्कि एक विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने तो इसे लेकर बेयरेश रुझान अपनाया है

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
DMart की एवेन्यू सुपरमार्क्टस को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ₹773.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

DMart Share Price: राधानकिशन दमानी (RadhaKishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) की शानदार जून तिमाही में पर अधिकतर ब्रोकरेज लहालोट हैं। सबसे अधिक टारगेट प्राइस तो माॉर्गन स्टैनले ने फिक्स किया है। हालांकि डीमार्ट (DMart) चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों को लेकर सभी ब्रोकरेज पॉजिटिव ही नहीं हैं बल्कि एक विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने तो इसे लेकर बेयरेश रुझान अपनाया है। इस मिले-जुले रुझान का आज शेयरों पर भी दिखा। इसके शेयर आज BSE पर 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 4987.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

DMart के शेयरों पर बुलिश क्यों हैं कुछ ब्रोकरेज?

एवेन्यू सुपरमार्क्टस को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में ₹773.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। EBITDA की बात करें तो जून तिमाही में यह 18 फीसदी बढ़ा लेकिन मार्जिन हल्का सा फिसलकर 8.68 फीसदी पर आ गया। मॉर्गन स्टैनले ने इसमें निवेश के लिए 5701 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो इसे कवर करने वाले सभी 25 एनालिस्ट्स के टारगेट प्राइस में सबसे अधिक है।


एक और ब्रोकरेज सीएलएसए ने इसे 5535 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। सीएलएसए का कहना है कि जून तिमाही का मुनाफा अनुमान के मुताबिक ही रहा और ग्रॉस मार्जिन दमदार रही। ब्रोकरेज के मुताबिक इसका ग्रॉस प्रॉफिट सालाना आधार पर 21 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा जिसे जनरल मर्चंटाइज एंड एपेरल (GM&A) और प्राइवेट ब्रांड्स में रिकवरी से सपोर्ट मिला। हालांकि एंप्लॉयी कॉस्ट में उछाल से इसके EBITDA मार्जिन पर दबाव रहा। सीएलएसए का कहना है कि निवेशकों को अब नए स्टोर्स और ग्रॉस प्रॉफिट की ग्रोथ पर नजर रखनी चाहिए।

जून तिमाही के अनुमान के मुताबिक नतीजे पर जेपीमॉर्गन ने 5400 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि इसने अपनी हाई-टीन रेवेन्यू और अर्निंग्स ग्रोथ को बनाए रखा है जिससे इसके प्रीमियम वैल्यूएशन को सपोर्ट मिलना चाहिए। जून तिमाही में डीमार्ट के 6 नए स्टोर्स खुले और अब इसके 371 स्टोर्स हैं।

फिर बेयरेश रुझान क्यों है Jefferies का?

जून तिमाही के अनुमान के मुताबिक नतीजे के बावजूद जेफरीज इसे लेकर बेयरेश है। इसका कहना है कि मार्च तिमाही में शानदार ग्रोथ के बाद जून तिमाही में नए स्टोर्स की ग्रोथ को लेकर उम्मीदें काफी हाई थीं। जेफरीज ने इसे 4600 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे होल्ड की रेटिंग दी है। इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से करीब 48 फीसदी ने खरीदारी की रेटिंग दी है तो 32 फीसदी ने सेल और 20 फीसदी ने होल्ड की।

IREDA Shares: 8 महीने में 10 गुना बढ़ा निवेश, शानदार तिमाही नतीजे से शेयर रिकॉर्ड हाई पर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 15, 2024 12:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।