कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन IT और फार्मा शेयरों में खरीदारी का मूड दिख रहा है। TCS 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा। इसके साथ ही कोफोर्ज, टाटा एलेक्सी और परसिस्टेंट में भी रौनक देखने को मिली। टू-व्हीलर शेयरों में तेजी की रफ्तार जारी दिख रही है। बजाज ऑटो करीब 2% की मजबूती के साथ life time high पर पहुंचा। साथ ही हीरो मोटो और TVS में भी रौनक देखने को मिली। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया जुड़ गये। ये दिग्गज मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट में गिने जाते हैं। सुशील केडिया बिग एंड बोल्ड कॉल्स बताने के लिए जाने जाते हैं।
21600 तक चढ़ सकता है निफ्टी
सुशील केडिया ने मार्केट पर राय देते हुए कहा कि 18800 पर हम 21000 का साहस नहीं कर पा रहे थे। लेकिन 20000 के ऊपर कारोबार करने के कारण ऐसा होता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि यहां से अब निफ्टी 21600 तक चला जाये तो भी मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। वहीं बैंक निफ्टी 47200 के करीब कारोबार कर रहा है। हमें लगता है कि इसमें 48000 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 500 अंकों की तेजी देखने को मिली है। इसी समय डॉ रेड्डीज का शेयर 5 प्रतिशत नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारती एयरटेल, मारुति, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, अशोक लीलैंड इस तरह के स्टॉक्स के बारे में ऐसा लगता है कि इन्होंने अपनी ऊपर की चाल पूरी कर ली है। अब ये गिरने के लिए तैयार हैं।
सिर्फ तेजी-तेजी समझकर फ्यूचर में ना करें ट्रेडिंग
अब बाजार में ऐसा प्वाइंट आ रहा है जहां आप सिर्फ तेजी-तेजी समझकर फ्यूचर में ट्रेडिंग कर लेंगे तो महीनों का कमाया हुआ 2-3 दिनों में हाथ से निकल जायेगा। इसलिए मेरी राय है कि अब बाजार में सिर्फ तेजी सोचकर ट्रेडिंग ना करें। इसलिए हम ऐसे स्टॉक को उस लिस्ट में डाल देना चाहिए जिसमें खरीदारी करनी नहीं है। भले ही वह यहां से और 5 प्रतिशत बढ़ जाये। जबकि इसमें सेलिंग की सलाह मिलने पर शॉर्ट करने की सोच सकते हैं।
ITC, HUL, RIL जैसे शेयरों में तेजी संभव
तेजी के लिए अनुकूल स्टॉक के रूप में सुशील केडिया ने कहा कि ITC, HUL, RIL जैसे शेयरों में तेजी संभव है। जबकि GMR Airports में नए निवेश की सलाह नहीं है। हालांकि उन्होंने Zee Ent को पुल बैक में लेने की सलाह दी है। वहीं Tanla Platforms, Nazara Tech
Happiest Minds Tech में तीन गुना होने का दम नजर आता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)