Forex Market : मंगलवार को भारतीय रुपया 28 पैसे बढ़कर 85.77 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, शुक्रवार को यह 86.05 के स्तर पर बंद हुआ था। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और घरेलू बाजारों में उछाल के कारण आज भारतीय रुपये में तेजी आई। घरेलू शेयर बाजार में करीब 2.2% की तेजी आई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और पॉजिटिव मैक्रोइकॉनोमिक डेटा ने भी रुपये को सहारा दिया। भारत की WPI महंगाई मार्च में 2.05 फीसदी पर आ गई है। जबकि पूर्वानुमान 2.5 फीसदी का था। हालांकि, FII की बिकवाली ने रुपए की तेज बढ़त को रोक दिया।