Forex Market : मंगलवार को भारतीय रुपया 9 पैसे बढ़कर 87.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की क्लोजिंग 87.36 के स्तर पर हुई थी। मिरे एसेट शेयरखान के अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय रुपया निगेटिव रुझान के साथ सपाट रहा। एफआईआई लगातार नेट विक्रेता बने हुए हैं,जिसका असर भी रुपये पर पड़ा। हालांकि,कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट ने रुपए की गिरावट को कम किया। अमेरिकी डॉलर में गिरावट, ट्रेड शुल्क संबंधी चिंताओं और अमेरिका से आए कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण ISM मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा फरवरी में 50.3 पर आ गया, जबकि जनवरी में यह 50.6 पर था और इसके 50.9 तक बढ़ने का अनुमान है।
उम्मीद है कि घरेलू बाजारों में कमजोरी और एफआईआई की निरंतर बिकवाली के कारण रुपया निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करेगा। ट्रेड टैरिफ के मुद्दे पर अनिश्चितता रुपये पर और दबाव डाल सकती है। हालांकि, कच्चे तेल की कमजोर कीमतें और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी रुपये को निचले स्तरों पर सहारा दे सकती है। USDINR स्पॉट कीमत के 87.10 रुपये से 87.60 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।
इक्विटी बाजार भी आज शुरुआती गिरावट के बाद नीचे से सुधरकर बंद हुआ है। नीचे से आई अच्छी रिकवरी के बावजूद लगातार 10वें सत्र में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। स्मॉलकैप इंडेक्स रिकवरी के साथ बढ़त पर बंद हुआ है। PSE, एनर्जी और तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ है। वहीं ऑटो, IT, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी 37 प्वाइंट गिरकर 22,083 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 96 प्वाइंट गिरकर 72,990 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 131 प्वाइंट चढ़कर 48,245 पर बंद हुआ है। मिडकैप 24 प्वाइंट चढ़कर 48,008 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट रही है। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।