Credit Cards

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 87.12 पर खुला

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के कारण निवेशकों में सतर्कता देखने को मिल रही है। इसकी वजह से चीनी शेयरों में गिरावट आई है। दूसरे एशियाई इक्विटी बाजारों में भी दबाव देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित पबारी का कहना है कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच रुपये के वोलेटाइल रहने की संभावना है

कमजोर एशियाई शेयर बाजारों के बीच भारतीय रुपया 5 फरवरी को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 87.1263 पर खुला है। भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.1263 के स्तर पर खुला है। जबकि पिछली बार डॉलर के मुकाबले यह 87.0762 पर बंद हुआ था। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के कारण निवेशकों में सतर्कता देखने को मिल रही है। इसकी वजह से चीनी शेयरों में गिरावट आई है। दूसरे एशियाई इक्विटी बाजारों में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

हांगकांग के शेयर बाजारों में गिरावट आई है। दूसरे एशियाई शेयरों में भी कुछ गिरावट आई है। चीन के बाजार बुधवार को चंद्र नववर्ष की छुट्टियों के बाद फिर से खुले। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज इंक. के शेयरों में विस्तारित कारोबार में गिरावट के कारण अमेरिकी शेयरों के कॉन्ट्रैक्टों में गिरावट आई। यूएस ट्रेजरी यील्ड में भी बढ़ोतरी हुई है और डॉलर के मुकाबले येन में मजबूती आई है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर


सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित पबारी का कहना है कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच रुपये के वोलेटाइल रहने की संभावना है। रुपया 86.80 और 87.20 के बीच उतार-चढ़ाव करता दिख सकता है। इसमें 87.20 का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। हालांकि, 86.80 से नीचे का ब्रेक रुपए में 86.50 की ओर आगे की गिरावट का रास्ता साफ कर सकता है।

उधर 10 बजे के आसपास इक्विटी मार्केट की चाल सपाट दिख रही है। सेंसेक्स 34.84 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,548.97 पर और निफ्टी 29.65 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,768.90 पर दिख रहा है। करीब 2428 शेयरों में तेजी, 693 शेयरों में गिरावट और 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और बीपीसीएल टॉप गेनर हैं। जबकि एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचयूएल में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी दिख ही है। सेक्टोरल मोर्चे पर, एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।