Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे मजबूत होकर 85.48 पर बंद हुआ । एफआईआई के मजबूत इनफ्लो और घरेलू इक्विटी मार्केट के सकारात्मक सेटीमेंट के बीच 27 जून को रुपये की मजबूत शुरुआत हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे बढ़कर 85.49 के स्तर पर खुला था। हालांकि, फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और डॉलर के थोड़ा मजबूत होने से स्थानीय मुद्रा में आगे की बढ़त पर रोक लग गई।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 12,594.38 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
इंटरबैक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.50 पर खुला और फिर 85.49 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे अधिक है। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर 85.72 पर बंद हुआ।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "रुपये के 85.35-85.95 के दायरे में रहने की उम्मीद है, क्योंकि गुरुवार निवेश अधिक रहा, जिससे भारतीय मुद्रा में तेजी आई। आज भी रुपये में तेजी की उम्मीद है। हालांकि तेल से निकासी, आरबीआई की खरीद और एफपीआई द्वारा डॉलर की खरीद हो सकती है।"
भंसाली ने कहा, "अमेरिकी मांग में कुछ सुधार के कारण एशियाई कारोबार में ब्रेंट तेल की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई, लेकिन इस सप्ताह साप्ताहिक गिरावट की संभावना है, क्योंकि ईरान-इजराइल युद्ध विराम के बाद मध्य पूर्व की मांग को लेकर चिंताएं दूर हो गई हैं।"
इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.10 फीसदी बढ़कर 97.24 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव पिछले सत्र में गिरावट के बाद 0.47% बढ़कर 68.05 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
इस बीच घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 229.22 अंक बढ़कर 83,985.09 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 73.5 अंक बढ़कर 25,622.50 अंक पर पहुंच गया।