Budget 2025 : एल्युमिनियम इंपोर्ट घटाने के लिए सरकार घरेलू एल्युमिनियम इंडस्ट्री को बजट में बड़ी राहत दे सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एल्यूमिनियम बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि घरेलू एल्युमिनियम इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार इस बार के बजट में बड़े कदम उठा सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार घरेलू एल्युमिनियम इंडस्ट्री को राहत देने को लिए कच्चे माल पर ड्यूटी घटा सकती है और तैयार माल पर ड्यूटी बढ़ा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री ने बजट को लेकर FM को अपनी सिफारिश भेजी है। कैलसाइंड पेट्रोलियम कोक पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव है। सूत्रों का कहना है कि कैलसाइंड पेट्रोलियम कोक पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.50 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करने का प्रस्ताव है। वहीं, रॉ पेट्रोलियम कोक पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी किया जा सकता है। कास्टिक सोडा लाई पर लगने वाली ड्यूटी के 7.5 फीसदी से घटाकर जीरो करने का प्रस्ताव है।
सूत्रों के मुताबिक एल्युमिनियम फ्लोराइड पर भी इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव है। इस पर लगने वाली ड्यूटी को 7.5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करने का प्रस्ताव है। एल्यूमिनियम के फिनिश्ड प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी ज्यादा किया जा सकता है। इस पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा एल्युमिनियम स्क्रैप पर भी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस पर लगने वाली ड्यूटी को 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसजी तक किया जा सकता है।
नाल्को, हिंडाल्को और वेदांत के लिए यह एक अच्छी खबर है। आज इन शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है। नाल्को कल 0.68 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 249.53 के स्तर पर बंद हुआ था। यह स्टॉक 1 हफ्ते में 1.78 फीसदी और 1 महीने में 7.25 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 154 फीसदी की तेजी आई है।
हिंडाल्को कल 1.60 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी लेकर 670 रुपए के ऊपर बंद हुआ था। यह स्टॉक 1 हफ्ते में 1.12 फीसदी और 1 महीने में 2.31 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 28.35 फीसदी की तेजी आई है। वेदांत की बात करें तो ये शेयर कल 514.35 रुपए पर बंद हुआ था।